जिला पंचायत योजना समितियों के गठन बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व सीईओ नूतन कुमार कंवर ने ली जिले के तीन ब्लाॅक सचिवों की बैठक एक्शन प्लान बना कर योजनाओं के क्रियान्वयन व निर्माण कार्यों को पुरा करने पर दिया बल

0
11

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / सुकमा जिला पंचायत के चुनाव संपन्न होने के बाद नव सीटों की एक तरफा जीत लेते हुए कांग्रेस ने दुबारा जिला पंचायत में अपना कब्जा बना लिया था । जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष के तौर पर मंत्री पुत्र हरीश कवासी को अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बोड्डू राजा को सदस्यों ने मनोनीत किया था । अब बितें दिनों जिला पंचायत में कार्य योजनाएं बना कर क्षेत्र के संपूर्ण विकास तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर योजना समितियों का गठन बितें दिनों निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सीईओ जिला पंचायत सुकमा ने कर दी थी । जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सात समिति तो वही शहरी क्षेत्र के लिए एक समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ । उक्त समितियों के सभापतियों व जिले के तीनों ब्लाॅक के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्षों के साथ जिला पंचायत सुकमा के सभा कक्ष में बड़ी बैठक का आयोजन करते हुए ।

जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर व मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने पंचायत सचिवों की बैठक ली । जिसमें सुकमा जिला के समस्त ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गई । जिले के समस्त सचिवों को आवयश्क दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान सर्वप्रथम पंचायतों में एक एक्शन प्लान बनाकर निर्माण कार्य को कराया जाने । जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा जैसे मजदूरी मूलक कार्य ,लेबर रजिस्टर, लेबर पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास सुविधा का लाभ प्रमुखता के साथ मिलने को लेकर बल दिया गया ।

ये भी पढ़े : नहीं मिली पेमेंट, ‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रड्यूसर के घर के बाहर टीम का प्रदर्शन ,देखिए VIDEO

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ सीईओ नूतन कुमार कंवर व कोंटा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश जनपद पंचायत अध्यक्ष छिंदगढ़, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा देवा माड़वी जी,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष छिंदगढ़ नाजिम खान सुकमा जिले के सभी सचिव उपस्थित थे।