भरतपुर विकासखण्ड में 20 करोड़ की लागत से बनेगा एकलब्य विद्यालय, 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बैगा जनजाति बच्चो का आवासीय स्कूल

0
5

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

  • विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर विकासखण्ड को शिक्षा के क्षेत्र में मिली 22 करोड़ की सौगात

कोरिया / विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड को शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी सौगात मिली है भरतपुर विकासखंड में 20 करोड़ की लागत से एकलव्य स्कूल व एक करोड़ 90 लाख की लागत से बैगा जनजाति के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल की स्वीकृति मिली है , सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरों की सक्रियता और क्षेत्र के जनता के प्रति समर्पण के भाव से ही यह सब सम्भव हो सका है ,सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में आदिवासी बैगा जनजातियों के बच्चों की बेहतर शिक्षा की अलख जगाई है विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से भरतपुर को शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी सौगात मिली हैं।

भरतपुर विकासखंड में 20 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय भवन का निर्माण होगा वर्ष 2020-21 में छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में प्रारंभ होने वाले विद्यालय में एक विद्यालय भरतपुर विकासखंड का शामिल है जबकि वर्ष 19- 20 में सोनहत विकासखण्ड को एकलब्य विद्यालय की सौगात मिल चुकी है शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासियों के बच्चों के लिए विधायकगुलाब कमरो के सराहनीय पहल से बैगा प्रकोष्ठ के तहत भरतपुर विकासखंड के ग्राम में कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक बच्चों के लिए आवासीय स्कूल हेतु 1करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए है क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में से भरतपुर विकासखंड वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक गुलाब कमरों के प्रति आभार प्रकट किया है |

शिक्षा व्यवस्था पर शुरू से ध्यान

पिछली सरकारों में जहां क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान नही दिया गया लेकिन विधायक गुलाब कमरो ने वनांचलों समेत क्षेत्र के कई जर्जर स्कूलों के मरम्मत, बाउंड्रीवाल कार्य, आंगन बाड़ी निर्माण, स्कूलों के उन्नयन पर शुरू से ध्यान दिया जिसका फायदा सीधे तौर पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा, वही शिक्षक भर्ती उपरांत विद्यालयो में विषय वार शिक्षको की नियुक्ति होने के बाद शिक्षा का स्तर भी और ऊपर आएगा |