छत्तीसगढ़ के नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, जशपुर में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत

0
10

जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में करंट लगने से हाथी की मौत का मामला सामने आया है। आरोपी ग्रामीण ने भी स्वीकर कर लिया है कि उसने हाथी से फसल को बचाने के लिए ऐसा किया था। घटना, तपकरा थाना क्षेत्र के झिलिबेरना गाँव की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव के निवासी रंजीत किस्पोट्टा ने अपने घर की बाड़ी में करंट प्रवाहित तार बिछा रखा था। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात, इस क्षेत्र में दल से अलग हो कर भटक रहा एक हाथी,इसके सम्पर्क में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके तपकरा के रेंजर अभिनव केसरवानी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।

पूछताछ के दौरान आरोपित रंजीत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि करंट प्रवाहित तार उसी ने बॉडी में लगा रखा था। 2013 से वह हाथी से बचने के लिए ऐसा करते आ रहा है। मामले में आरोपित के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। तीन माह के अंदर जिले में हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले नारायणपुर में एक गर्भवती हथिनी की मौत हुई थी|

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, आरोपी ने गाड़ी के सामने कूदकर खुद भी की खुदकुशी, जाँच में जुटी पुलिस

सरकार और वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | पिछले ही महीने 10 दिनों के भीतर प्रदेश में 7 हाथियों की मौत हुई थी।