मुंह में लाल रैशेज जैसे धब्बेनुमा निशान भी कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते है, ऐसे 21 मरीजों की जांच के दौरान कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से में लाल निशान होने पर ले डॉक्टरों की सलाह

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली के स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि यहाँ कोरोना संक्रमण की कम्युनिटी स्प्रेड वाली स्थिति है | दिल्ली की एक तिहाई आबादी अभी संक्रमण से लड़ रही है | लोगों को सतर्क होने की जरूरत है | दिल्ली में कई ऐसे मरीज भी सामने आ रहे है, जिनके मुंह में लाल रैशेज जैसे धब्बेनुमा निशान देखे गए है | डॉक्टरों के मुताबिक ये कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं |

बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद स्पेन में की गई स्टडी में इस बात के संकेत मिले हैं कि मुँह में लाल रैशेज वाले लक्षण भी कोरोना के है | मैड्रिड के रिसर्चर्स ने ऐसे 21 मरीजों की जांच की जिनके शरीर पर रैशेज हो गए थे| JAMA Dermatology में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, एक तिहाई मरीज Enanthem से पीड़ित मिले| आमतौर पर इस बीमारी में मरीज के मुंह में चकत्ते जैसे निशान हो जाते हैं| हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कोरोना मरीजों में स्किन रैशेज मिलने की बात सामने आई है| इससे पहले चीन, इटली और लंदन में कई मरीजों में भी ऐसे लक्षण दिखे थे | लेकिन अब ऐसे लक्षण वाले मरीज भारत में भी सामने आ रहे है | हालाँकि डॉक्टरों ने उन्हें पुष्ट रूप से कोरोना संक्रमित नहीं माना है | उनकी गहन जाँच के बाद ही वे कोई कमेंट करने के लिए फैसला लेंगे |

जानकारी के मुताबिक रिसर्चर्स को यह भी पता चला कि जिन कोरोना मरीजों के हाथ और पैर पर रैशेज हुए हैं, उनमें से एक तिहाई लोगों के मुंह के ऊपरी हिस्से में भी निशान हो गए हैं| स्टडी के मुताबिक, पहली बार शरीर में कोरोना का कोई लक्षण दिखने के करीब 12 या 14 दिन बाद मरीज के मुंह में धब्बेनुमा निशान मौजूद होते हैं| मैड्रिड के रैमन वाई कैजल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की टीम का कहना है कि डॉक्टरों को कोरोना मरीजों के मुंह की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि उनमें ये लक्षण हैं या नहीं|

ये भी पढ़े : आबकारी दरोगा को पुलिस ने धर दबोचा, 17 साल की युवती का सालभर तक किया यौन शोषण, रेप के दौरान बनाई सीडी, आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंचने के बाद ही पीड़िता को मिली राहत, होटल में जाल बिछाकर पुलिस ने पकड़ा इस दरोगा को

रिसर्चर्स का कहना है कि कई बार सुरक्षा कारणों से भी कोरोना मरीजों के मुंह की जांच नहीं की जाती | कई बार जानकारी और उपकारों का आभाव और इससे अन्य लोगों को संक्रमित होने के अंदेशे के चलते स्थानीय डॉक्टर ऐसे मरीजों को हल्के में लेते हैं | यही संक्रमण फैलने का कारण भी बनता है | WHO ने कोरोना के प्रमुख लक्षणों में फीवर, सूखा कफ और थकावट महसूस करने को शामिल किया है| वहीं, अन्य लक्षणों में शरीर में दर्द, नाक जाम होने, सिर दर्द, कन्जंक्टिवाइटिस, गला खराब होने, डायरिया, गंध व स्वाद पहचानने की शक्ति में कमी, स्किन रैश, अंगुलियों के रंग बदलने को शामिल किया गया है |उधर डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मुँह और शरीर के किसी भी हिस्से में लाल रैशेज दिखाई देने पर फ़ौरन स्थानीय डॉक्टरों से संपर्क करे |