Friday, September 20, 2024
HomeNationalबकरीद पर भी भारी पड़ा कोरोना, तमाम तीज त्यौहारों की रौनक रहेगी...

बकरीद पर भी भारी पड़ा कोरोना, तमाम तीज त्यौहारों की रौनक रहेगी फीकी, उत्तरप्रदेश में जमात के रूप में नमाज अदा करने पर पाबंदी, उलेमाओं ने भी घर में नमाज पढ़ने पर दिया जोर, सरकार ने जारी की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक, सार्वजनिक रूप से कुर्बानी देने पर भी पाबंदी

लखनऊ वेब डेस्क / कोरोना तीज त्यौहारों पर भारी पड़ रहा है | मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार ईद उल अजहा हो या फिर हिन्दुओं के उत्सव, लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता का परिचय देना होगा | जरा सी चूक एक बढ़ी आबादी के लिए जोखिम भरी हो सकती है | मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों मे से एक बकरीद 1 अगस्त को मानी जा रही है | उधर कोरोना संकट और सावन के महीने का समापन भी 5 अगस्त को होना है |

त्यौहारों की झड़ी को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है | इसमें बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए नियमों का पालन करना होगा | सरकार ने कोरोना के संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं | इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी |

इसके अलावा यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए पत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है | पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है | इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए |

गाइडलाइन में कहा गया, ‘पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे | इस दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें | भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए | थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी को सभी धर्मों से जुड़ी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए है |

ये भी पढ़े : 16 साल इस लड़की ने जब हाथों में थामा AK-47, निगाहे खोजते रही मां -बाप के कातिलों को, कत्ल का बदला क़त्ल कर लिया, AK47 से 3 आतंकियों को भूना ढेर होने तक, ऐसी है कमर गुल, सरकार ने लिया हाथों हाथ

इस बार पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखेगी | पत्र में लिखा है कि मिश्रित और संवेदनशील इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाए | गोवध और गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं | खुले स्थानों में कुर्बानी / गैर मुस्लिम इलाकों से खुले रूप से मांस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है | यही नहीं पत्र में पुलिस अधिकारियों को कहा गया कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो सकता है | इसलिए बेहद सतर्कता बरते | कहा जा रहा है कि राज्य के विभिन्न इलाकों में बकरीद का त्यौहार 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मनाया जाएगा | इसलिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए ताकीद किया गया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img