UAE में ही होगा IPL 2020 का आयोजन, BCCI ने भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की मांगी परमिशन  

0
6

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन UAE में करेगा। BCCI ने भारत सरकार से इस लीग के विदेश में आयोजन करने की परमिशन मांगी है। हालांकि आईपीएल कब आयोजित होगा इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। अगले हफ्ते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की वीडियो बैठक होगी जिसमें टूर्नामेंट की तारीखों पर फैसला लिया जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।  

टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से IPL कराने के लिए एक खाली विंडो मिली

IPL का 13वां सीजन इस साल 29 मार्च से शुरु होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति साफ न होने की वजह से BCCI आईपीएल आयोजित करने को लेकर असमंजस में दिख रहा था। लेकिन अब BCCI को टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से IPL कराने के लिए एक खाली विंडो मिल गई है।

BCCI ने UAE को क्यों चुना?

भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप काफी ज्यादा है और इस स्थिति में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में BCCI भारत से बाहर इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के बारे में लंबे समय से विचार कर रहा था। BCCI की लिस्ट में यूएई IPL की मेजबानी की रेस में सबसे आगे था, क्योंकि यहां 2014 में भी IPL के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसकेअलावा यूएई में ट्रेवलिंग और मेडिकल फैसिलिटी भी बहुत अच्छी है।

ICC की घोषणा से पहले ही IPL से जुड़ी फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया था। महामारी के दौरान ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों की मैदान तक पहुंच नहीं होने के कारण, टीमों को तैयारी करने के लिए कम से कम तीन से चार सप्ताह की आवश्यकता होगी। विदेशी खिलाड़ी सीधे अपने देशों से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेंगे।  

ICC ने स्थगित किया टी-20 वर्ल्ड कप

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी 20 विश्व कप को स्थगित कर दिया। ICC बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते जून में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसे अपने देश में आयोजित करने में असमर्थता जताई थी। टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता खुल गया है।