टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित, फिर आईपीएल की चर्चा, नए सिरे से होने लगी प्लानिंग, नए स्टेडियम, नए- पुराने आयोजक और थीम के साथ कब और कहां हो सकता है IPL का आयोजन, जानिए इस खबर में

0
3

मुंबई वेब डेस्क / देश में एक बार फिर आईपीएल के मैचों की महफ़िल सज सकती है | हालाँकि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के कड़ाई के साथ पालन करते हुए ही क्रिकेट प्रेमी इसका लुफ्त उठा पाएंगे | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है |

इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता भी साफ़ किया गया है | सूत्रों के मुताबिक IPL के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर तक का संभावित प्लान तैयार किया गया है |

सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि अगले 14 दिनों में बीसीसीआई, आईपीएल की मेजबानी के लिए मंजूरी लेने के लिए भारत सरकार से संपर्क कर सकती है | यदि भारत में आईपीएल 2020 को अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा |

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बताया कि आईपीएल की मेजबानी के लिए भारत पहला विकल्प होगा, इसके बाद यूएई | उन्होंने बताया कि भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए IPL मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात का पक्ष मजबूत दिखाई देता है |

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल के मुताबिक BCCI अगले कुछ हफ्तों में पहले भारत फिर UAE में IPL कराने के लिए मंजूरी मांगेगा. बृजेश पटेल ने कहा कि ‘यूएई सरकार ने उनके देश में आईपीएल की मेजबानी करने की पेशकश की थी | BCCI वहां की सुविधाओं और स्थिति से बहुत अवगत हैं |

उन्होंने कहा कि 2014 में आईपीएल का पहला चरण वहां खेला गया था | उन्होंने यह भी कहा कि UAE ट्रेवलिंग के लिए अच्छी तरह से महानगरों से कनेक्टेड है | वहां सुरक्षा, अच्छी मेडिकल सुविधाएं और आईपीएल की मेजबानी का पिछला अनुभव यूएई के पक्ष में काम कर सकता है |