छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आज 173 नए मरीजों की हुई पुष्टि 4 संक्रमितों की मौत

0
6

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है । रोजना सैकड़ो की तादाद में मरीज सामने आ रहे है । सोमवार की रात होते होते प्रदेश के अलग अलग जिलो से 173 नए मरीज सामने आए है । लेकिन राहत की बात यह रही कि 169 संक्रमित मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके है । इसी कड़ी में आज प्रदेश में 4 संक्रमितों की मौत हो गई । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 पहुंच चुका है।

प्रदेश में आज मिले नए मरीजो में रायपुर से सर्वाधिक 66 संक्रमित , दंतेवाडा से 27 , जंगीर – चंपा से 22, राजनादगांव से 13 , बिलासपुर से 9 , दुर्ग से 8 , बीजापुर व जशपुर से 7-7 , सरगुजा से 4 , महासमुंद से 3 , रायगढ़ व सुकमा से 2-2 , कांकेर, कोरिया और धमतरी से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी नए मरीजों का उपचार जारी है।