राहुल गाँधी का बदलता चेहरा, तब और अब के बदलते लुक की चर्चा जोरो पर, ऐसे कैसे हो गए कांग्रेस के राजकुमार ? विषय को लेकर राजनैतिक गलियारों में छिड़ी बहस, कांग्रेसी नेता भी राहुल के चेहरे को देखकर हुए हैरान, लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-2 तक कितना बदल गया राहुल गांधी का चेहरा, देखे झलक

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / देश में जब लॉकडाउन लगा था तब से लेकर अनलॉक-2 तक राहुल गाँधी अपने ही अंदाज में बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमले कर रहे है | इस बहाने टेलीविजन और अख़बारों में उनके चेहरे की झलक साफ दिखाई देती है | चेहरा पढ़ने में माहिर लोग राहुल गाँधी की मुख मुद्रा देखकर उनके हालचाल का अंदाजा लगाने लगे है | अब वे राहुल गाँधी के चेहरे को करीब से पढ़ने की कोशिश कर रहे है | ताकि सुरते हाल बयां कर सके | इस बीच राजनैतिक गलियारों में उनके बदलते चेहरे को लेकर अच्छी खासी बहस छिड़ी है | कोई उनके चेहरे को लेकर अपने तर्क रख रहा है तो कोई कुतर्क कर रहा है | उनके लुक को लेकर राजनैतिक हमला करने वाले भी पीछे नहीं है | इस बीच राहुल के चेहरे को लेकर आम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी चिंतन मनन में जुटे है कि आखिर माजरा क्या है ? 10 जनपत में अपनी आमद दर्ज करने वाले नेता भी राहुल बाबा का चेहरा देखकर हैरत में है |

पिछले 5 माह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कई वीडियो और तस्वीरें उस वक़्त सामने आ रही है जब वे कभी लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों को लेकर तो कभी चीन -पाकिस्तान संबंधों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार अपनी बात रख रहे है | ज्यादातर मामलों में वे केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए नज़र आते है | इस दौरान टीवी पर दिखाई दे रही उनकी वीडियो और अखबारों में छप रही उनकी ताजा तरीन तस्वीरों में उनका लुक हर बार बदलता हुआ नजर आ रहा है | उनका यही लुक सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के गलियारों में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है |

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1284002386806095872?

मीडिया से जुड़े लोग भी बताते है कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर जब भी वीडियो संदेश जारी किया, वे नए रूप में नजर आए | उनकी ट्विटर श्रखंला में शुक्रवार को देखी गई एक वीडियो चर्चा में रही | लोगों ने उनका संदेश पढ़ने के बजाये उनका लुक देखने में जोर दिया | लोगों के मुताबिक राहुल का ऐसा चेहरा देखकर वे लोग हैरान रह गए | ट्विटर में इस दिन उनका चेहरा एकदम बदला हुआ दिखाई दिया | यही नहीं हल्के घुंघराले बाल और हाफ शर्ट में नजर आए राहुल गांधी ऐसे कैसे हो गए ? चर्चा छिड़ गई | दरअसल उनके सिर के बाल हल्के बड़े और घुंघराले हैं तो वहीं चेहरे पर हल्की दाढ़ी भी दिखाई दे रही थी | ऐसा लुक लोगों ने इसके पहले कभी नहीं देखा था | दिलचस्प बात ये थी कि इस वीडियो के सामने आने से एक हफ्ते पहले जारी एक अन्य वीडियो में वो क्लीन शेव और छोटे-छोटे बालों में दिखाई दे रहे थे |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रतिबंधात्मक आदेशों से प्रभावित क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए जारी किए संशोधित निर्देश

राहुल गाँधी की बदलती सूरत को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के कमेंट आ रहे है | यूजर्स अपना तर्क पेश कर सवाल – जवाब कर रहे है | उनके मुताबिक मात्र हफ्ते भर पहले जारी किए वीडियो संदेश की तुलना में उनके नए लुक में काफी बदलाव दिखाई दिया | कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी से भी पूछा कि मात्र सात दिन में ही बाल कैसे बढ़ गए ? दोनों लुक वाली तस्वीरें ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट के साथ सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रही है |