Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSजब खुद बिना मास्क लगाए रिपोर्टर ने एक व्यक्ति से पूछा सवाल,...

जब खुद बिना मास्क लगाए रिपोर्टर ने एक व्यक्ति से पूछा सवाल, तो यह शख्स बोला- मुझे कोरोना है, सुनते ही रिपोर्टर के पैरों तले खिसकी जमीन, वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना के कहर के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रिपोर्टर को बिना मास्क लगाए रिपोर्टिंग करना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है | एक निजी चैनल का रिपोर्टर शहर में पेट्रोल की किल्लत पर रिपोर्टिंग करता हुआ दिख रहा है | इसी बीच एक बाइक सवार से उसने पेट्रोल की किल्लत को लेकर सवाल किया |

ये भी पढ़े : कानपूर के विकास दुबे एनकाउंटर केस पर चीफ जस्टिस की गंभीर टिप्पणी, पूरा सिस्टम दांव पर, यह सिस्टम की नाकामी, इतने केस होने के बावजूद विकास दुबे को पैरोल कैसे मिली ? सुप्रीम कोर्ट ने जाँच के लिए कमेटी गठित की, कमेटी को यूपी सरकार की मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कमेटी के चेयरमैन

उसके सवाल को संजीदगी से सुनने के बाद इस शख्स ने जो जवाब दिया उससे रिपोर्टर एकदम से सन्न रह गया | उसने उसने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और अस्पताल जा रहा हूं | इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं | कई लोग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है कि बेचारा पत्रकार फंस गया | हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि रिपोर्टर को मास्क लगाकर ही रिपोर्टिंग करनी चाहिए थी | यह वीडियो पाकिस्तान का है |

Previous article
Next article
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img