मशहूर वेबसाइड अमेज़ॉन के जरिये अब गांजे की सप्लाई, राजस्थान पुलिस ने किया भंडाफोड़, कॉलेज का एक छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने कई और लोगों के इस कारोबार में शामिल होने की आशंका जताई

0
4

जयपुर वेब डेस्क / राजस्थान की राजधानी जयपुर में गांजे की ऑनलाइन बिक्री ने पुलिस को हैरान कर दिया है | पुलिस ने पहले तो कई शिकायतकर्ताओं को गंभीरता से नहीं लिया | लेकिन जब उसने पड़ताल की तो अमेज़ॉन के जरिये गांजे की बिक्री का मामला सामने आया | दरअसल कई लोग घर बैठे गांजे का लुफ्त उठा रहे थे | जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो उसने मामले की तह तक जाने का फैसला किया | पहले पुलिस को यकीन नहीं हुआ कि अमेज़ॉन जैसे वेबसाइड पर नशे का कारोबार भी संचालित है | लेकिन वो अब इसकी धर पकड़ में जुट गई है | जयपुर पुलिस का दावा है कि इस मामले में उसने बीकॉम फाइनल ईयर के एक छात्र को गिरफ्तार किया है |

सभी तस्वीर प्रतीकात्मक है 

बताया जाता है कि ऑनलाइन सेलिंग साइट अमेजॉन पर अपनी एक वेबसाइट के जरिये इस आरोपी ने गांजे की होम डिलीवरी का नेटवर्क तैयार किया था | वो छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजे की सप्लाई किया करता था | पुलिस ने उस पर नज़र गड़ाई और सुनियोजित रूप से उसे गांजे की होम डिलीवरी करते वक़्त गिरफ्तार कर लिया | मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस नेटवर्क में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है |

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू से 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया है| पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है | वो जयपुर के एक नामी कॉलेज में अध्ययनरत है | पुलिस ने बताया कि उसने अमेजॉन पर वीड के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट बना रखी थी | इसके माध्यम से वो ऑनलाइन गांजे के आर्डर लेकर होम डिलीवरी की सुविधा देता था |

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजसमंद से गांजे की कई इलाकों में डिलीवरी होती है | पुलिस की आँखों से बचने के लिए तस्कर टैक्सी के जरिये अपने अपने इलाकों में गांजे की आपूर्ति करते है | यह शख्स भी जयपुर में गांजे की ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करके होम डिलीवरी किया करता है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपने पति के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर महिला डीएसपी अनामिका जैन ने एक अन्य महिला को घर में घूंस कर मारा थप्पड़, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस ने डीएसपी को बचाने का प्रयास किया, पीड़ित परिवार का आरोप, परिजनों ने महिला डीएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि युवा वर्ग अपना तनाव कम करने के लिए ड्रग्स के बजाये गांजे का उपयोग करना ज्यादा मुनासिब समझते है | यह सस्ता होता है इसलिए गांजे की छोटी पुड़िया प्रति 10 ग्राम ₹300 में आसानी से बिक जाती है | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |