रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | लॉकडाउन की चर्चाओं के बीच वायरस का संक्रमण जोरो पर है | प्रदेश में ताजा संक्रमण की स्थिति को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बुलेटिन जारी किया है | मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 243 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है | इसमें बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर-दुर्ग से 16, बस्तर- जांजगीर से 11, नारायणपुर व रायगढ़ से 7, कोरिया से 6, सुकमा स-सरगुजा से 4, बेमेतरा -कबीरधाम-कोंडागाँव व दंतेवाड़ा से 3, धमतरी-बलौदाबाजार -जशपुर से 2, बलरामपुर से 1 मरीज शामिल है | जबकि 146 मरीज स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज किये गए है |
Home Chhatttisgarh छत्तीसगढ़ में फिर फूटा कोरोना बम , शनिवार रात होते होते 243 नए मरीज पहुंचे अस्पताल...