Poco M2 Pro की अगली सेल,30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट में होगी कीमत 13,999 रुपये से शुरू  

0
7

Poco M2 Pro की अगली सेल भारत में 30 जुलाई को होगी | ये जानकारी पोको इंडिया ने ट्विटर के जरिए दी है | कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसकी पहली सेल मंगलवार को रखी गई थी | Poco M2 Pro कंपनी की तरफ से Poco F1 और Poco X2 के बाद भारतीय बाजार में तीसरा स्मार्टफोन है |

Poco M2 Pro के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है | ग्राहकों के लिए तीन कलर ऑप्शन- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक में उपलब्ध होगा | पोको इंडिया के ट्वीट के मुताबिक Poco M2 Pro की सेल 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए होगी | Poco M2 Pro के लिए फ्लैश सेल इस हफ्ते की शुरुआत में रखी गई थी | हालांकि, उपलब्ध होते ही इसका स्टॉक खाली हो गया था | इस पर कुछ ग्राहकों ने लिमिटेड अवेलेबिलिटी को लेकर शिकायत भी की थी |

Poco M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है | इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है | फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है | इसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मौजूद है | सेल्फी के लिए इसमें होल-पंच कटआउट में 16MP का कैमरा दिया गया है | इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है |