राजस्थान में फिर बवाल, कांग्रेस सरकार के फोन टैपिंग पर CBI जांच की मांग, बीजेपी ने गहलोत सरकार से किये 5 सवाल, सरकार बचाने के लिए नेताओं समेत कई लोगों के गैरकानूनी रूप से फ़ोन टैपिंग का लगाया आरोप, बीजेपी ने पूछा- राजस्थान में यह इमरजेंसी जैसी हालत नहीं है ?

0
6

जयपुर वेब डेस्क / राजस्थान में सरकार बचाने के लिए कांग्रेस विधायकों, सांसदों, अधिकारीयों और पत्रकारों के अलावा राजनीति से जुड़े कई नेताओं के अवैध रूप से फ़ोन टैप कर रही है | यह उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है | फ़ोन टैपिंग की सीबीआई जाँच की मांग कर बीजेपी ने सियासी उठापटक के बीच एक नया राग छेड़ दिया है | भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सियासी ड्रामा कर रही है | उन्होंने कहा, राजस्थान में तथाकथित बनाम प्रत्यक्ष का मामला है | हाईकमान से लड़ाई हाईकोर्ट तक पहुंची गई है |

पात्रा के मुताबिक कांग्रेस ने घर की लड़ाई को सड़क पर ला दिया है | पात्रा ने कहा कि अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद शीतयुद्ध की स्थिति बनी रही | उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार गैरकानूनी रूप से लोगों के फ़ोन टैप कर रही है | पात्रा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की | संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा देश देख रहा है | ये षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है | वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है |

उन्होंने राजस्थान सरकार से फ़ोन टैपिंग को लेकर 5 सवाल किये है | बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘क्या फोन टेपिंग किया गया? क्या आधिकारिक रूप से फोन टेपिंग किया गया?’ उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कथित ऑडियो टेप की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कांग्रेस पर कई सवाल भी उठाए हैं | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा, क्या आधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? क्या टैपिंग संवेदनशील और कानूनी विषय नहीं है? क्या कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए गैर संवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल किया? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन किया गया?

ये भी पढ़े : अब महाराष्ट्र में सियासी संकट के आसार , राजस्थान और मध्यप्रदेश एपिसोड दोहराने के चक्कर में शिवसेना-कांग्रेस, सरकार में राज्यमंत्री यशोमति ठाकुर का दावा- संपर्क में हैं कई BJP MLA, कभी भी बदल सकते हैं पाला 

क्या राजस्थान में कानून को ताक पर रखकर सरकार चलाई जा रही है? बीजेपी ने ये सवाल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत से किए है | बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान की सरकार 2018 में बनी, अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री बने, उसके बाद एक कोल्ड वॉर की स्थिति कांग्रेस पार्टी की सरकार में बनी रही | उन्होंने बताया कि कल अशोक गहलोत ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा था कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वार्तालाप नहीं हो रही थी | बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा कि क्या आप उनके फोन टैप कर रहे हैं जो किसी दूसरी पार्टी के सदस्य हैं | क्या राजस्थान में यह इमरजेंसी जैसी हालत नहीं है?