सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या ? सीबीआई जांच की मांग जोरो पर, महाराष्ट्र सरकार पर घटना को रफा- दफा करने का आरोप, आत्महत्या की थ्योरी गले नहीं उतर रही लोगो के, रिया चक्रवर्ती, पप्पू यादव और सुब्रमण्यन स्वामी ने PM मोदी और अमित शाह को लिखी चिट्ठी, रिया चक्रवर्ती भड़की रेप-सुसाइड की धमकी से, पुलिस से शिकायत

0
13

मुंबई/ दिल्ली/ पटना – अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की थ्योरी लोगों के गले नहीं उतर रही है | सुशांत की मौत के एक महीने बाद एक बार फिर घमासान मचा है | दरअसल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला करार दिया है | उसकी जांच रिपोर्ट में इस तथ्य का उल्लेख नहीं है कि आखिर सुशांत को किसने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया | किसने उकसाया और आखिर क्या वजह रही कि उसे आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा | मुंबई पुलिस जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेगी | उसे सुशांत की बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है | उधर सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है , ऐसा मानने वाले अलग अलग दलीले दे रहे है | उनके फैन्स भी ये मानने को तैयार नहीं कि उन्होंने सूइसाइड किया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर लगातार CBI जांच की मांग उठ रही है। बीजेपी लीडर सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

ऐसी ही मांग बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है | इस मांग ने दिलचस्प मोड़ उस समय आ गया जब सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती को किसी ने रेप और मर्डर करने की धमकी दे दी | इस घटना के बाद रिया चकर्वर्ती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है | उन्होंने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील कर सीबीआई जांच की मांग की | इस दौरान मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के रुख को लेकर भी सवाल खड़े किये जा रहे है | सरकार पर आरोप लग रहा है कि उसने अपनी पुलिस से इस मामले को रफा-दफा करने वाली रिपोर्ट तैयार करवाई है | जबकि पर्दे के पीछे कई नामचीन कलाकार और अंडर वर्ल्ड से जुड़े लोग है |

सुब्रमण्यन स्वामी ने तो अपने पत्र में साफ़ साफ लिखा है | उन्होंने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि बॉलिवुड के कई बड़े नाम दुबई के डॉन से मिलकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वामी के मुताबिक उन्हें यकीन है कि फिल्म ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत से आप वाकिफ होंगे। मेरे वकील साथी इशकरण भंडारी ने इस कथित आत्महत्या के मामले में रीसर्च की है। हालांकि एफआईआर होने के बाद पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है। मुझे मेरे मुंबई के सोर्सेज से पता चला है कि बॉलिवुड के कई बड़े नाम मुंबई के डॉन से मिलकर इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मिस्टर राजपूत के मौत की वजह सूइसाइड साबित हो जाए।’

स्वामी ने यह भी लिखा कि महाराष्ट्र सरकार में कई बड़े नाम हैं जिनका मानना है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी इसलिए जनता के भरोसे के लिए वह चाहते हैं कि मुंबई पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से दरख्वास्त की कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को डायरेक्टली या राज्यपाल के जरिये सीबीआई जांच की सलाह दें। सुब्रमण्यन स्वामी ने लेटर में लिखा कि मुंबई पुलिस वैसे ही कोरोना महामारी में कानून व्यवस्था बनाने में उलझी है। ऐसे में जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए इस मामले में सीबीआई जांच ही आखिरी रास्ता है। आखिर में उन्होंने लिखा, मुझे भरोसा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सलाह पर सीबीआई जांच के लिए जरूर राजी हो जाएंगे।

उधर बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे है | सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है | इसे टाले नहीं |’ पप्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा है कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है |

उधर सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती पिछले 1 महीने से सोशल मीडिया में ट्रोल्स के निशाने पर हैं | कई लोग रिया को सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार भी बता रहे हैं | एक हेटर ने रिया को रेप और मर्डर करने की धमकी तक दे डाली है | उन्होंने यूजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है | रिया ने ट्रोलर के मैसज का स्क्रीनशॉट इंस्टा पर शेयर किया है | उन्हें धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है कि मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि तुम्हारा रेप और मर्डर हो | तुम सुसाइड करो |

https://www.instagram.com/p/CCsVR4vH2TV/?utm_source=ig_web_copy_link

उधर रिया ने ट्रोलर को कड़ी फटकार लगाते हुए पोस्ट में लिखा- मुझे गोल्ड डिगर कहा गया.. मैं चुप रही | मुझे मर्डरर कहा गया…मैं चुप रही | मुझे स्लट शेम किया गया… मैं चुप रही |लेकिन कैसे मेरी चुप्पी आपको ये अधिकार देती है कि ये कहें कि मेरा रेप और मर्डर करा दिया जाएगा, अगर मैंने सुसाइड नहीं किया तो | क्या आपने जो कहा आपको उसकी गंभीरता का अंदाजा भी है?ये क्राइम है | कानून के अनुसार कोई भी मतलब कोई भी इस तरह की हैरेसमेंट और जहर नहीं फैला सकता है | उन्होंने साइबर क्राइम से अपील करते हुए कहा कि वे इस मामले में जरूरी एक्शन लें | इसके बाद गुरुवार को रिया चक्रवर्ती सुशांत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की | उन्होंने अमित शाह से गुहार लगाई कि सीबीआई जांच की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए |