बड़ी खबर : अब ऑपरेशन लोटस छत्तीसगढ़ में, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हालात छत्तीसगढ़ में भी होने का दावा किया वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने, रायपुर से लेकर दिल्ली तक छत्तीसगढ़ सरकार के चाल चलन को लेकर निगाहें तेज, दिग्विजय सिंह का पलटवार देंखे वीडियो 

0
7

रायपुर/ दिल्ली। पिछले दो दिनों से दिल्ली के कांग्रेस गलियारे में छत्तीसगढ़ सरकार के चाल-चलन की चर्चा कई बड़े नेताओं की जुबान पर है | राजस्थान के सियासी संकट के बीच राज्य में संसदीय सचिवों और निगम मंडलों में नियुक्ति से पार्टी को राहत की खबर मिली है | लेकिन कई विधायकों के सरकार विरोधी शिकायतों और दावों से राहुल ब्रिगेड हैरत में है | इस बीच राजस्थान एपिसोड के छत्तीसगढ़ मे भी दोहराये जाने की खबरों से कांग्रेस के कई बड़े नेता सकते में है |

वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 18 माह के कार्यकाल और उनके कामकाज की समीक्षा में जुटे है | सूत्र बता रहे है कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को छत्तीसगढ़ सरकार का रिपोर्ट कार्ड सौपेंगे | फ़िलहाल तो उन्होंने कई कांग्रेसियों को संसदीय सचिव और निगम मंडल का तोहफा देकर फील गुड करा दिया है |

दरअसल रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस अपने विधायकों और सांसदों के रुख को लेकर फीड बैक जुटाने में लगी है | इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के एक बयान से राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है | उन्होंने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राजनीतिक हालात पैदा हो सकते है | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस कथन के बाद पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़ को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहा है |

बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों में असंतोष के चलते ही राज्य में जल्दबाजी में संसदीय सचिवों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में जो हुआ वो छत्तीसगढ़ में भी होना तय है | बृजमोहन ने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है और यह घबराहट का परिणाम है कि पार्टी अब गलत निर्णय ले रही है।’ उधर राज्य में कांग्रेस मध्यप्रदेश और राजस्थान की तुलना में काफी मजबूत है | यहां कुल विधानसभा सीटों में 90 में से 69 पर कांग्रेस का कब्जा है | इसके बावजूद पार्टी में असंतोष और टूट के दांवे गौरतलब बताये जा रहे है |

ये भी पढ़े : राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह हो सकते है छत्तीसगढ़ के प्रभारी, पीएल पुनिया को दिल्ली का प्रभारी बनाये जाने की चर्चा जोरो पर, कांग्रेस के सियासी संकट के बीच बिन बुलाए मेहमान की तर्ज पर अचानक रायपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने किया भोपाल का रुख

हालांकि रायपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी ने दिग्विजय सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर पलटवार किया | दिग्विजय ने सवाल करते हुए कहा कि क्या बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल नीलामी करने बैठे हैं। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और बृजमोहन अग्रवाल के पास इतना पैसा आ गया कि वह जिस तरह से नीलामी होती है, नीलामी करने बैठे हैं।’

बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह प्रदेश के राजनैतिक हालात की टोह लेने अचानक रायपुर पहुंचे थे | उन्होंने मुख्यमंत्री समेत कई कांग्रेसी नेताओं से वन टू वन बातचीत भी की थी | उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के कामकाज से बेहद खुश और संतुष्ट बताये जाते है | फ़िलहाल तो वे निगम मंडलों में कांग्रेस नेताओं की दूसरी सूची के चयन के लिए माथापच्ची में जुटे है |

https://youtu.be/zyaPyPMOPfM