विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत भरतपुर सोनहत को फिर से मिली 65 लाख की स्वीकृति

0
4

रिपोर्टर- राजन पाण्डेय

कोरिया / विधायक गुलाब कमरो के द्वारा लगातार क्षेत्र को लगातार विकास कार्यो की सौगाते मिल रही है और क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है, विकास के अनुक्रम में जहाँ कुछ दिवस पूर्व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्यो की स्वीकृति मिली थी वही पुनः मुख्य मंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 65 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है ।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस का एक और लक्षण आया सामने, वैज्ञानिकों ने WHO और नेशनल हेल्थ सर्विस को दी जानकारी , इस संक्रमण से भी कोरोना का खतरा , शरीर में इन लक्षणों को देखकर फौरन मिले डॉक्टरों से और कराए कोरोना टेस्ट

इस सम्बंध में मिली जनकारी अनुसार मुख्य मंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत भरतपुर सोनहत विधानसभा को डोड़की से हायर सेकेंडरी पसौरी पहुच मार्ग के लिए 49 लाख 50 हजार व चैनपुर स्थित एन एच सड़क से कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पहुच मार्ग हेतु 15 लाख कुल 65 लाख रुपये की सौगात मिली है । यह स्वीकृति शाशकीय भवनों को सड़क की सुविधा से जोड़ने के लिए मिली है, इन सड़कों के बनने से बच्चो को स्कूल पहुचने के साथ साथ आम जनो को शाशकीय कार्यालयों व भवनों तक पहुचने में भारी सुविधा हो सकेगी।