गुना में पुलिसिया बर्बरता के वायरल वीडियो पर गरमाई मध्यप्रदेश की सियासत , पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट – एमपी जंगलराज में लौट रहा है , शिवराज सरकार ने लिया बड़ा ऐक्शन , कलेक्टर और एसपी हटाए गए , मामले के उच्चस्तरीय जांच का ऐलान

0
6

गुना / मध्यप्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है । कांग्रेस इस मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। उच्चस्तरीट जांच का ऐलान कर यह जता दिया है कि वह एक्शन मोड में है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस की ओर से घेरने की शुरुआत पूर्व सीएम कमलनाथ ने की। उन्होंने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया और कहा कि गुंडे-अपराधी बेखौफ हो रहे हैं और प्रदेश जंगलराज की ओर लौट रहा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा।

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा कि उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। इसके थोड़ी देर बाद ही प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक को पद से हटा दिया। देर रात राजेश कुमार सिंह को गुना का नया एसपी बनाने का आदेश भी सरकार ने जारी कर दिया।

हालांकि, कांग्रेस इस मुद्दे को आसानी से छोड़ने वाली नही है । इसमे अभी प्रदेश का राजनीतिक पारा और गरमा सकता है। मामला दलित किसान का है और पुलिस की बर्बरता स्पष्ट दिख रही है। ऊपर से घटना ग्वालियर-चंबल संभाग में सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र में हुई है जहां उपचुनाव होने हैं दूसरी ओर, प्रदेश सरकार भी सख्त कार्रवाई के साथ जांच का ऐलान कर डैमेज कंट्रोल करने में लग गई है।