रायपुर / छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा संसदीय सचिव मंगलवार को शपथ लेंगे | शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री निवास में दोपहर साढ़े तीन बजे होगा | माना जा रहा है कि राजस्थान के सियासी संकट से सबक लेते हुए छत्तीसगढ़ में विधायकों की नाराज़गी दूर करने के लिए कांग्रेस आलाकमान हरकत में आया है | सूत्र बता रहे है कि पार्टी प्रभारी पीएल पुनियाँ ने फ़ौरन संसदीय सचिवों को मैदान में उतारने के निर्देश दिए है | अभी इनके अधिकारों को लेकर कोई आधिकारिक प्रभार की घोषणा नहीं की गई है |
यह भी बताया जा रहा है कि जल्द ही निगम मंडलों के पदाधिकारिओं का ऐलान भी किया जायेगा | गौरतलब है कि पूरवर्ती बीजेपी शासन काल में कांग्रेस ने संसदीय सचिवों को सरकार पर बोझ बताते हुए इसे फिजूलखर्ची बताया था | लेकिन अब वो भी उसी राह में आ गई है | जाहिर है, सत्ता चलानी है तो औरों का भी ख्याल रखना होगा |