Tuesday, September 24, 2024
HomeNEWSराजस्थान में विधायकों की परेड के आसार, फ्लोर टेस्ट की कवायत में...

राजस्थान में विधायकों की परेड के आसार, फ्लोर टेस्ट की कवायत में जुटा राजभवन, कांग्रेस ने 102 विधायकों के समर्थन का दावा किया, सचिन पायलट बोले- 25 MLA मेरे साथ बैठे हैं, ऐसे में 102 विधायकों के बैठक में शामिल होने का गलत दावा कर रहे हैं अशोक गहलोत और कांग्रेस, जल्द रणनीति साफ करेंगे पायलट

जयपुर वेब डेस्क / राजस्थान में जारी सियासी संकट जोरो पर है | इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी प्रवक्ता रणदीव सुरजेवाला ने दावा किया है कि 102 विधायक पार्टी बैठक में पहुंचे है | सूत्र बता रहे है कि सभी विधायकों को सीएम हाउस में रोक दिया गया है | सूत्रों का यह भी दावा है कि मात्र 96 विधायक ही बैठक में पहुंचे | ताजा राजनैतिक हलचल के बीच सभी विधायकों को परेड के लिए राजभवन ले जाये जाने के आसार है |

उधर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैं | ऐसे में 102 विधायकों का कांग्रेस का दावा बेबुनियाद है | सचिन पायलट ने साफ कहा कि वो जयपुर में किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. सचिन पायलट का ये बयान तब आया है जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने उनसे आखिरी बार सुलह की अपील की है |

सचिन पायलट ने कहा कि अशोक गहलोत की ओर से जो 102 विधायकों के साथ होने का दावा किया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत है. क्योंकि 25 विधायक तो उनके साथ ही बैठे हैं | गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से सोमवार दोपहर को ही अपील की गई है कि सचिन पायलट को जयपुर बैठक में आना चाहिए, फोन उठाकर कांग्रेस नेताओं से बात करनी चाहिए. ताकि मतभेदों को दूर किया जा सके. रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले 48 घंटे में कई बार सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से बात हुई है |

ये भी पढ़े : कांग्रेस के वो तीन युवा चेहरे जिन्होंने आखरी वक़्त तक सोनिया और राहुल से मदद और इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन ना हाथ और ना साथ मिलने से कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया, बड़े बेआबरू होकर पार्टी के कूचे से निकलने पर कांग्रेस की नींव हिल गई, जाने इन तीनों युवा नेताओं का दमखम

हालांकि, सचिन पायलट गुट के सभी विधायकों से कांग्रेस संपर्क कर रही है | उधर पार्टी में टूट के आसार बढ़ने के बाद कांग्रेस दफ्तरों से सचिन पायलट के होडिंग्स, बैनर और तस्वीरें हटाई जा रहे है | जयपुर में हुई बैठक में शामिल और नदारत रहे विधायकों पर सभी की निगाहे लगी हुई है | सचिन पायलट की गुट की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. इधर जयपुर बैठक में कांग्रेस 102 विधायक के साथ होने का दावा कर रही है | ऐसे में फ्लोर टेस्ट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | बताया जा रहा है कि राज्यपाल आज शाम ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फ्लोर टेस्ट के लिए न्यौता भेज सकते है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img