Tuesday, September 24, 2024
HomeNationalराजस्थान में वेंटिलेटर पर सीएम अशोक गहलोत सरकार, सीएम के करीबियों पर...

राजस्थान में वेंटिलेटर पर सीएम अशोक गहलोत सरकार, सीएम के करीबियों पर दिल्ली से राजस्थान तक आयकर विभाग की छापेमारी, अभी तक मात्र 70 विधायक ही पहुंचे बैठक में, पार्टी व्हिप की कई विधायकों ने यह कह कर उड़ाई खिल्ली कि यह विधानसभा और कुछ खास मौके के दौरान ही प्रभावशील होता है, ऐसी बैठकों में नहीं, बीजेपी की सरकार पर नज़र

दिल्ली / जयपुर वेब डेस्क – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएल पुनियाँ ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है | उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जल्दबाजी में नहीं है | वो फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी | उधर सचिन पायलट को भी इसी का इंतज़ार है | सचिन पायलट दावा कर रहे है कि उनके साथ 30 विधायक है | गहलोत सरकार अब अल्पमत में है | मुख्यमंत्री की बैठक में 109 के बजाये 70 विधायकों के पहुंचने से माना जा रहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर आ गई है | हालाँकि पार्टी को उम्मीद है कि दोपहर तक कई और विधायक वापिस कांग्रेस में आ जायेंगे | इसके लिए बैठक की अवधि और समय बढ़ा दिया गया है | पहले यह बैठक सुबह 10 बजे आयोजित की गई थी | लेकिन अचानक इस सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है |

आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई जगहों पर छापेमारी की है | इस छापेमारी अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर की गई है| जयपुर की उस होटल में भी छापेमारी की गई जहाँ कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया था | बताया जाता है कि यह होटल मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी कारोबारी का था | जिसे हफ्ते भर पहले टैक्स चोरी का नोटिस दिया गया था | जानकारी के मुताबिक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर समेत राज्य के 22 ठिकानों में आईटी की रेड जारी है | इसमें ओम कोठारी ग्रुप भी शामिल है |

सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर सोमवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम ने डेरा डाल लिया था | वे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी है | उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है | खास बात है कि इस छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी | आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है |

राजीव अरोड़ा के अलावा धर्मेंद्र राठौड़ के आवास और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी जारी है | कारोबारी धर्मेंद्र अरोड़ा को भी सीएम अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है | सूत्रों का कहना है कि राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ से देश के बाहर किए गए ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की जा रही है | बताया जाता है कि इस ट्रांजेक्शन को लेकर पहले भी इन्हे नोटिस दिया गया था |

उधर राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र अरोड़ा के करीब 22 ठिकानों पर चल रही छापेमारी और राज्य में कांग्रेस सरकार पर आये संकट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गहलोत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है | कांग्रेस ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए आयकर विभाग की छापेमारी को भी नाजायज ठहराया है |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में गहलोत सरकार पर मंडराने लगे संकट के बादल , सचिन पायलट ने दिखाए बगावती तेवर , विधायक दल की बैठक में शामिल होने से किया इनकार , खुले तौर पर कहा अल्पमत में हैं गहलोत सरकार, 30 से ज्यादा कांग्रेसी और कुछ निर्दलीय विधायक उनके साथ

उधर इस मामले में बीजेपी ने सफाई दी है | पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के आरोपों को ख़ारिज किया है | संबित पात्रा का कहना है कि कोरोना के कारण आयकर विभाग ने छापेमारी रोकी थी | अब फिर से आयकर विभाग की कार्रवाई कर रही है | इस छापेमारी और राजस्थान के सियासी संकट का कोई लेना-देना नहीं है | उन्होंने सियासी घटनाक्रम को कांग्रेस का अंधरूनी मामला बताया है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img