इन बीमारियों से दिलाती है छुटकारा तुलसी की पत्ती,जानें शरीर के लिए कितनी फायदेमंद

0
8

कहते हैं तुलसी का पौधा हर घर में लगाया जाना चाहिए | ये एक ऐसा पौधा है जो कई बीमारियों से निजात दिलाने में फायदेमंद साबित होता है | तुलसी के उपयोग से निमोनिया जैसी बीमारी है भी छुटकारा पाया जा सकता है | आइए जानते हैं तुलसी हमारे लिए कितनी लाभकारी होती है | 

सांस की बीमारी में भी है फायदेमंद

अगर आपको बहुत सांस लेने में दिक्कत है या अस्थमा की बीमारी है तो इसमें तुलसी बहुत लाभकारी है | गुलबनफ्सा, मुलैठी और तुलसी को मिलाकर काढ़ा बनाइए और सुबह-शाम इसका सेवन कीजिए | इससे सांस की समस्याए कम होगी | 

भूख बढ़ाने में भी है लाभदायक

आपको या आपके बच्चे को भूख कम लगती है तो भी तुलसी का उपयोग लाभदायक है | भूख कम लगने पर काली मिर्च, अदरक, हरी मिर्च और तुलसी के पत्तों में नमक डालकर चटनी बना लें | आप चाहें तो हरी मिर्च भी इसमें डाल सकते हैं | खाने के साथ इस चटनी को खाएं और बच्चे को भी खिलाएं | इससे ना सिर्फ भूख बढ़ेगी बल्कि पेट की अन्य‍ समस्या भी दूर होंगी | तुलसी की पत्तियां बहुत ज्यादा ना लें | 

निमोनिया में ऐसे फायदा करती है तुलसी

निमोनिया से ग्रस्त लोगों के लिए तुलसी का उपयोग रामबाण है | अगर पसलियां चल रही हैं तो भी 15 से 20 ग्राम तुलसी के रस को निकालिए | इस रस को गाय के घी या बादाम रोगन में धीमी आंच पर पकाएं | इसे पकाकर के इससे बच्चों की मालिश कीजिए| इससे बच्चों की मसल्स‍ स्ट्रांग होंगी. इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग होगा और निमोनिया की समस्या भी दूर होगी |  इससे बच्चों में सर्दी-गर्मी सहने की क्षमता भी बढ़ जाएगी |