रायपुर / छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड को लेकर राज्य सरकार ने एक सर्वेक्षण कराया है। इस सर्वेक्षण में एक बड़ा खुलासा हुआ है | प्रदेश में करीब 18 लाख लोग ऐसे है जो अपात्र पाए गए है | सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि जिन व्यक्तियों के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है उनका भी गरीबी रेखा का कार्ड बना है | इसके साथ ही अब उन लोगों के गर्दन पर भी तलवार लटकने लगी है, जिन्होंने इन अपात्र लोगों को गरीबी रेखा के अंतर्गत कार्ड जारी किया था।
ये भी पढ़े : अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ मे 89 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ होकर लौटा घर
नियमों के मुताबिक 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को गरीबी रेखा कार्ड की पात्रता नहीं है । प्रशासन ने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर ली है। खाद्य विभाग गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रहा है। इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 5 एकड़ से ज्यादा जमीन और बीपीएल कार्ड दोनों एक साथ नहीं हो सकता है। जिनके पास बीपीएल कार्ड की अर्हता होगी उन्हें ही कार्ड जारी किया जा सकता है ।