रायपुर / छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने दावा किया है कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं है | उन्होंने जनता से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है | बावजूद इसके राज्य में संक्रमण का हमला तेजी से हो रहा है | भिलाई में सांसद विजय बघेल समेत एक स्थानीय विधायक और 26 पार्षदों को क्वारेंटाइन किया गया है | रायपुर में डायल 112 वाहन का ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है |
राज्य के स्वास्थ मंत्री के मुताबिक अभी 3 हज़ार टेस्टिंग कर रहे है | इसमें लगभग 100 संक्रमित सामने आ रहे है | फ़िलहाल राज्य में दोबारा लॉकडाउन किये जाने को लेकर कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है | उधर नए नए इलाकों से संक्रमितों के सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है | छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 166 नए मामले सामने आए है । इस दैरान प्रदेश में शुक्रवार को रायगढ़ और राजनांदगांव में कोरोना संक्रमित दो मरीजाें की मौत हो गई। इन 2 माैताें के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।
राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 36 मरीज मिले है । रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 602 हो गई है। प्रदेश में शुक्रवार को जो नए मरीज मिले है इनमे रायपुर से 36 ,बलौदाबाजार से 24,नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालोद, जांजगीर-चांपा से 3-3, बलरामपुर, दुर्ग, काेंडागांव व अन्य राज्य से 2-2, कोबरा, बेमेतरा व महासमुंद से एक-एक मरीज शामिल हैं।
राज्य में अब तक कोरोना के 3832 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 787 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3028 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।