कोरोना काल में नया प्रयोग , लेकिन अमल में ना लाये वर्ना,,,, दूल्हा एक और दुल्हन दो , एक लव मैरिज तो दूसरी अरेंज्ड , एक फूल दो माली का प्रयोग कितना कामयाब रहेगा , यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस शादी की चर्चा लोगों की जुबान पर , हरकत में आया प्रशासन

0
11

बैतूल / एक फूल दो माली जैसे किस्से सिर्फ फिल्मों और सीरियलों में ही दिखाए जाते है | हकीकत में ऐसे घर परिवारों का समाज से अक्सर दो दो हाथ होता है | एक म्यान में दो तलवार जैसे किस्से गाहें बगाहें ही देखने को मिलते है | लेकिन इसका अंजाम क्या होता है , यह भी जल्द सामने आ जाता है | बावजूद इसके एक पति और दो पत्नियों के मामले सुर्ख़ियों में रहते है | ये और बात है कि इस शादी की वैधानिकता कितनी जायज है , यह अदालत तय करती है | फिर भी समाज में घटने वाले ऐसे वाक्ये मीडिया की सुर्खियां होती है | यह मामला भी कम रोचक नहीं है | दरअसल मध्य प्रदेश के बैतूल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला | इसमें एक दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ शादी रचा ली | 

दिलचस्प बात यह है कि इस शादी में दूल्हे के परिजनों के अलावा दोनों युवतियों के परिजन भी शामिल हुए | ये और बात है कि उनके समाज में बहुपत्नी विवाह का कोई वैधानिक या सामाजिक चलन नहीं है | इसकी चलते जब इस शादी का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन भी हरकत में आ गया | दरअसल इस तरह की शादी का प्रचार-प्रसार समाज के लिए जहाँ खतरनाक साबित होगा वही इसके दुरूपयोग से भी इंकार नहीं किया जा सकता है | लिहाजा इस शादी समारोह की जांच भी शुरू हो गई है | 

बहरहाल एक फूल दो माली के इस वायरल वीडियो और तस्वीरों में एक दूल्हा दो दुल्हनों के साथ फेरे लेते नजर आ रहा है | मामला बैतूल के घोडाडोंगरी तहसील के सलैया गांव का है | जानकारी के मुताबिक, 29 जून को एक युवक ने इस मंडप में दो युवतियों के साथ शादी रचाई | इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए थे | इलाके में यह पहला मौका था जब मंडप में दूल्हा एक और दो दुल्हन नजर आ रही थीं | लिहाजा इस नजारे को देखने के लिए बिन बुलाये मेहमान भी पहुंचे थे | दूल्हे ने एक साथ दोनों दुल्हन के साथ सात फेरे लिए और शादी की सारी रस्में पूरी की गई |  

सलैया गांव के इस युवक संदीप की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है | होशंगाबाद जिले की युवती सुनंदा और घोडाडोंगरी तहसील के कोयलारी गांव की एक अन्य युवती शशिकला ने उसके साथ विवाह भी रजामंदी से किया है | दरअसल, संदीप भोपाल में आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था | इस दौरान सुनंदा से उसकी दोस्ती हो गई | वही दूसरी ओर उसके परिजनों ने उसकी शादी का फैसला किया | उन्होंने कोयलारी गांव की युवती के साथ उसका विवाह तय कर दिया | जब यह बात संदीप के संज्ञान में आई तो घर में शादी को लेकर वाद-विवाद होने लगा | 

मामले के तूल पकड़ने के बाद संदीप ने अपनी आपबीती दोनों युवतियों और उनके परिजनों को बताई | संदीप की साफगोई से दोनों युवतियां प्रभावित हो गई | उन्होंने एक साथ संदीप के साथ शादी करने की हामी भर दी | फिर तीनों परिवारों ने मिलकर समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की | जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी ? की तर्ज पर बुजुर्गों ने भी उनके शादी के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी | जल्द ही संदीप की शादी भी हो गई | लेकिन कहते  है कि पेंच उस वक्त फंस गया जब “दाल भात में मूसलचंद आ गए” दरअसल विवाह मंडप में पहुंचे किसी बिन बुलाये मेहमान ने शादी का वीडियो बना लिया | कुछ तस्वीरें भी खींची | यही नहीं उसने यह मसाला सोशल मीडिया में वायरल कर दिया | शादी के सबूत सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया | मामले की जांच स्थानीय तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को सौंपी गई | उनका कहना है कि इस मामले में युवक और दोनो  युवतियों के परिजनों से पूछताछ की गई है | न्यूज टुडे को उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस को पत्र लिखकर जांच सौपी जाएगी |