कंगना रनौत टीम ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, कहा- महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती को लेकर पूछा सवाल   

0
7

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस तेज हो गई है। इस बहस में हर कोई आगे आकर अपनी बात रख रहा है। ऐसे में इंडस्ट्री में ही दो फाड़ नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ-साथ स्टार किड्स भी नेटिजन्स के प्रकोप का सामना कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के कई दिग्गज एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में पूजा भट्ट और कंगना रनौत ने भी एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है।

इन सभी के बीच अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर पर नेपोटिज्म के बारे में बात की और कहा कि उनके परिवार पर आरोप लगने की बात सुनकर उन्हें हंसी आती है l जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में अधिक नए प्रतिभावान- अभिनेताओं, संगीतकारों और तकनीशियनों को लॉन्च किया है। जिसके बाद पूजा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर गुस्सा निकाला है। पूजा ने अपने ट्वीट में कंगना का नाम भी लिया। पूजा ने कहा कि कंगना को मुकेश भट्ट और महेश भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से लॉन्च किया गया था। वहीं अब पूजा के इस ट्वीट पर कंगना ने पलटवार किया है। 

कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट के जरिए पूजा भट्ट को टैग करते हुए ट्वीट कर इस बात का जवाब दिया गया। इस ट्वीट में लिखा कि, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं पूजा भट्ट कि कंगना ने गैंगस्टर के अलावा साउथ की फिल्म पोकरी के लिए ऑडीशन दिया था। जिसमें वो सिलेक्ट भी हो गई थीं। फिल्म पोकरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। तो अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि वो जो हैं वो गैंग्स्टर की वजह से हैं तो ये गलत है। पानी अपनी जगह बना ही लेता है।’

इसके अलावा कंगना की टीम ने एक ट्वीट और किया। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे पागल कहकर अपमानित किया। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते में उनकी क्या दिलचस्पी है? उन्होंने उनके अंत की घोषणा क्यों की, ऐसे कुछ सवाल है जो आपको उनसे पूछने चाहिए।’

इससे पहले पूजा भट्ट ने कंगना को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पूजा ने लिखा था, ‘और कंगना रनौत के लिए। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं, अगर उन्हें विशेष फिल्म्स के द्वारा ‘गैंगस्टर’ फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता। हां अनुराग बसु ने उन्हें खोजा, लेकिन विशेष फिल्म ने उनकी प्रतिभा पहचानी और फिल्म में निवेश किया। यह कोई छोटा करतब नहीं था। उनके सभी प्रयासों के लिए उन्हें बहुत- बहुत शुभकामनाएं।’