छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बचे 3 साल और 6 माह में क्या पूरा कर पायेगी जनता से किये गए वायदे ? पार्टी घोषणा पत्र लागू करने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ी जंग, सीएम इन वेटिंग टीएस सिंहदेव पशोपेस में, जनता के सवालों से परेशान, फेसबुक को तौबा करने के बाद मुँह चिढ़ाने लगा ट्विटर, तो अब पूर्व CM रमन का तंज, ट्वीट कर सरकार से पूछा- ‘विकास की चिड़िया कहाँ उड़ रही’

0
6

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पार्टी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने को लेकर राजनीति तेज हो गई है | सीएम इन वेटिंग टीएस सिंहदेव लोगों को भरोसा दिला रहे है कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ किये गए हर वादे पूरा करेगी | विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने और उसे लागू करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने को लेकर अग्रणी भूमिका निभाने वाले टीएस सिंहदेव इन दिनों अपनी ही पार्टी में उन वादों को पूरा करने के लिए जद्दोजहद करते नज़र आ रहे है | कुछ दिनों पहले किसानों के साथ किये गए वादों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकस करने वाला बयान दिया था |

यही नहीं बेरोजगारों को कांग्रेस पार्टी के वादे के अनुरूप सरकार गठन के 18 माह बाद भी ढाई हज़ार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता ना दिए जाने पर उन्होंने नौजवानों से सहानुभूति जताई थी | दरअसल पार्टी घोषणा पत्र को सिर्फ तैयार नहीं बल्कि उसे जारी कराने को लेकर टीएस सिंहदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है | अब जब मौका पार्टी घोषणा पत्र को अमल में लाने और जनता के साथ किये गए वायदों को पूरा करने का आया है तो कांग्रेस के भीतर लगातार पशोपेस की स्थिति निर्मित हो रही है | 

पार्टी घोषणा पत्र के अनुरूप जनता के साथ किये गए वायदों को कब और कैसे पूरा किया जायेगा, इसे लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब 18 माह बाद भी नहीं आया है | नतीजतन जनता के बीच कांग्रेस के वादों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती जा रही है | वही दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व उसके पास जनता से किये गए वायदों को पूरा करने को लेकर ब्लू प्रिंट था |

लेकिन सरकार बनने के बाद ये ब्लू प्रिंट कहाँ चला गया ? इस पर कांग्रेस के दो बड़े नेताओं और सरकारी प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास बीजेपी सरकार का पिछले 15 सालों का ब्लैक प्रिंट है | दोनों ही नेताओ ने मूल मुद्दा कांग्रेस आखिर कब अपने वादे पूरा करेगी, को लेकर जवाब देने के बजाये पूरी ताकत पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का मुँह बंद करने में झोक दी |

इस दौरान लोगों को उम्मीद थी कि सरकार के प्रवक्ता जरूर जाहिर करेंगे कि किसानों, बेरोजगारों, शराबबंदी और अन्य मामलों को लेकर सरकार की क्या योजना है ? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पार्टी के भीतर से लेकर बाहर तक उहापोह की स्थिति बनने लगी है | एक ओर जहाँ जनता के साथ किये गए वायदों को लेकर सीएम इन वेटिंग टीएस सिंहदेव पशोपेस में है, तो बीजेपी भी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर पोल खोल में जुटी है | बीजेपी ने कांग्रेस पर अपने घोषणा पत्र से भागने का आरोप लगाकर उसकी घेराबंदी शुरू कर दी है |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ‘न’ शब्द का उपयोग कर कांग्रेस पर तंज कसा है | उन्होंने ट्वीट कर कहा कि न सड़क, न अस्पताल, न स्कूल, न कॉलेज, न रोजगार, न शराबबन्दी, न समर्थन मूल्य, न रोजगार भत्ता, न भर्ती, न बकाया बोनस | उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में पता नहीं डेढ़ साल से विकास की चिड़िया कहां उड़ रही है | जिन मुद्दों पर चश्मा और आइना दिखाया गया था, जिसमें सब कुछ दिखता था, वो कहां गया ? इस ट्वीट के जरिये उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश को उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई है | रमन सिंह के मुताबिक इन्हे अब तक पूरा नहीं किया गया है |

दरअसल विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा था कि ‘छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले 15 सालों से विकास की चिड़िया गायब है | अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी उसी तंज को दोहराया है | उन्होंने भी ट्वीट किया है कि अगर आप में से कोई भी विकास की चिड़ियाँ के बारे में कोई जानकारी हो तो नीचे दिए गए पते पर अवश्य सूचित करें | 

उधर जनता के साथ किये गए वायदों को समय पर पूरा नहीं करने पर राज्य के स्वास्थ एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को भी पसीना छूटने लगा है | इस मामले में उनके गले की फांस बन चुके फेसबुक को उन्होंने काफी पहले अलविदा कह दिया था | लेकिन अब ट्विटर भी उन्हें मुँह चिढ़ाने लगा है | उन्होंने कहा है कि फेसबुक और ट्विटर पर सभी का जवाब देना संभव नहीं है | उनके मुताबिक किसी योजना को लेकर कोई ट्वीट करने पर सामने वाला शख्स खुद के लिए क्या किये जाने का सवाल कर रहा है ?

उनके मुताबिक 5 सौ से ज्यादा ऐसे सवाल ट्विटर और अन्य माध्यमों से उन तक पहुंचे है | ऐसे सवालों से टीएस सिंहदेव की नाराज़गी स्वाभाविक जान पड़ती है | लेकिन जब सरकार अपने वादे पूरे करने को लेकर जवाब ना दे तो लोग सवाल किससे करे ?  हालाँकि टीएस सिंहदेव ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बहुत जल्द अपने किये हुए वादा पूरा करेगी | उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसने अपनी सरकार बनने के सात दिन बाद ही शिक्षाकर्मियों के संविलियन की बात कही थी | लेकिन 15 साल में पूरा नहीं किया |

टीएस सिंहदेव के मुताबिक उन्होंने फेसबुक छोड़ दिया था, अब उन्हें ट्विटर पर लोग परेशान कर रहे है | छत्तीसगढ़ में 18 माह पुरानी राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज का आंकलन शुरू हो गया है | सिर्फ राजनैतिक दल ही नहीं अब जनता भी सरकार के नुमाइंदो से सवाल करने लगी है | ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को बीजेपी को राजनैतिक जवाब देने के बजाये जन आकाँक्षाओं पर खरा उतरने पर जोर देना होगा |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कट्टे की नोक पर ऱाईस मिल मुंशी से 70 लाख की लूट , लुटेरे फरार , तलाश में जुटी पुलिस , नाकेबंदी कर सघन चेकिंग जारी