कानपूर हत्याकांड : विकास दुबे अब पांच लाख का इनामी, मुखबिर होने के शक में दारोगा विनय तिवारी हिरासत में, पूछताछ जारी, मोस्ट वांटेड विकास की तलाश जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट

0
11

कानपुर / कानपुर एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिरी के आरोप में पूर्व चौबेपुर एसओ विनय तिवारी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें विनय तिवारी की भूमिका को संदिग्ध पाते हुए घटना के फौरन बाद आइजी रेंज मोहित अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया था। विनय तिवारी से आज एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही थी | पूछताछ के बाद विनय तिवारी को हिरासत में ले लिया गया है | इसके साथ ही तत्कालीन चौकी इंचार्ज केके शर्मा से भी पूछताछ की जा रही है |केके शर्मा पर भी मुखबिरी का आरोप है |

पुलिस की टीम विकास दुबे के सभी मददगारों के कॉल डिटेल खंगाल रही है | इस मामले में पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर किया जा चुका है |गौरतलब है कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और बदमाश विकास दुबे के बीच मिलीभगत की शिकायत तत्कालीन एसएसपी अनंत देव से की थी | शहीद सीओ के वायरल लेटर के सामने आने के बाद मुखबिरी के शक की सबसे पहले सुई एसओ विनय तिवारी पर गई थी | उधर कुख्यात गैंगेस्टर विकास दुबे पर पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है।

चौबेपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास और उसके साथियों की धर पकड़ जारी है। बुधवार को हमीरपुर में विकास के करीबी अमर को मुठभेड़ में मारने के बाद विकास के एक और साथी श्यामू बाजपेयी को कानपुर में पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों के सिर पर पचास हजार रुपये का इनाम था। अमर दुबे की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी | विकास दुबे के साथ वह कई अपराधों में शामिल रहा है | कानपुर मुठभेड़ के बाद अमर दुबे भी फरार था | कानपुर हमले के बाद अमर ने विकास को वहां से भगाने में भी मदद की थी |

ये भी पढ़े : सपने में सुशांत से बातचीत की बात कहकर हुईं थीं ट्रोल, अब देश के लिए जान देना चाहती हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत