रिपोर्टर -राकेश शुक्ला
कांकेर वेब डेस्क | छत्तीसगढ़ के कांकेर में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पटौद के पास स्थित टुरी नदी में प्रेमी युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को टुरी नदी में दफन कर दिया था वहीँ परिजनों के मुताबिक जनवरी माह से युवती लापता थी, घर से बिना बताये युवती कहीं चले गई जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। वहीँ पुलिस ने जाँच के दौरान संदेह के आधार पर पास ही के एक गाँव के युवक को अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ की तब युवक ने अपराध कुबूल कर कोतवाली पुलिस को शव को दफ़नाने वाले स्थान की जानकारी दी ,जिसके बाद पुलिस बताए गए जगह पहुंच के मृतिका के शव की खोजबीन में जुट गई है।
युवक के गिरफ्त में आने के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाया, इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश में बीते दो दिनों से लगातार नदी में सर्चिंग करती रही शाम होते-होते ही उन्हें सफलता मिली मृतिका भारती यादव का कंकाल व् अन्य सामान पुलिस के हाथ लगे है | पुरियारा गांव की रहने वाली युवती भारती यादव का प्रेम प्रसंग नजदीक के ही गांव अंजनी के रहने वाले एक युवक देवचंद धनकर के साथ चल रहा था, जनवरी में युवती को शादी के लिए देखने धनोरा से एक परिवार आया था, जिसके अगले ही दिन मौका मिलते युवती घर में बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी,
इसी दौरान संदिग्ध युवक देवचंद धनकर को पुलिस ने गिरफ्त में लिया, जिससे की गई कड़ी पूछताछ में युवक ने 6 से 7 जुलाई की दरमियानी रात युवती की रॉड से सिर पर वारकर किया था | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसने यह भी बताया कि युवती की लाश को टूरी नदी में दफन किया था। युवक के बयान के आधार पर पुलिस युवक को साथ लेकर पुलिस टुरी नदी में पहुंची और शव की तलाश में जुट गई , आरोपी व् पुलिस की टीम दिनभर बरसते पानी में मृतिका के शव को खोजते रही और शाम होते ही मृतिका का कंकाल व् सामान पुलिस ने बरामद कर लिया | साथ ही आरोपी देवचंद धनकर का इस हत्या में साथ देने वाले सहयोगी को भी कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।फ़िलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है |