पुलिस स्पंदन कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिजनों के साथ चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने शहीद जवानों के इंश्योरेंस पॉलिसी के पांच पांच लाख रूपये की राशि वितरण किया गया  

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / जिला सुकमा में एसपी शलभ सिन्हा ने पुलिस स्पंदन कार्यक्रम आयोजित करते हुए मिनपा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए । शहीद जवानों के परिजनों से चर्चा करते हूए शहीद जवानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी की राशि दिए । एसबीआई के विशेष योगदान व एसपी शलभ सिन्हा के प्रयास से पहली बार यह संभव हो पाया है ।

प्रत्येक ऐसे सैलरी धारक जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती हैं उन्हें यह इंश्योरेंस राशि मिलती हैं । बैंक से टाईअप एजेंसी के तहत दी वाली यह राशि जानकारी के अभाव में पहले कभी नहीं मिल पाई थी ।

ये भी पढ़े : अब ‘संकटमोचक’ की जगह अमर ‘संकट’ बन रहा आरोग्य सेतु ऐप, आम लोगों से लेकर मरीज तक होने लगे ठगी का शिकार, हो जाये सतर्क वर्ना बैंक और एटीएम के जरिये आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकते है साइबर ठग

ज्ञात हो कि मिनपा मुठभेड़ में शहीद हुए सत्रह जवान के परिजनों में से बारह जवानों के परिजनों को यह राशि दिलाई गई है। वहीं अन्य पांच एसटीएफ शहीद जवानों की राशि अभी मिलने की प्रोसेस पर है। इस कार्यक्रम में शहीद परिवार जनों को पैसे का सदुपयोग करने समझाईश भी दी गई। वहीं इस को दिलाने सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व एएसआई अतुलेश राय ने पूरे मामले को एसबीआई के साथ मिलकर 90 दिनों अंदर दिए जाने वाले इस प्रक्रिया को पुरा किया था । इस दौरान एसबीआई के मैनेजर सहित स्टाप के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।