छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हत्या एवं आईडी ब्लास्ट करने वाले तीन दुर्दान्त माओवादी गिरफ्तार, कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दिया इन तीनो माओवादियों ने

0
12

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् जिला बीजापुर में उप महानिरीक्षक कोमल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत जिलाबल एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आज सर्चिग के दौरान कोरसागड़ा के जंगल से तीन कुख्यात माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है । उनसे मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम सेमला गुण्डा उर्फ हेमला गुण्डा,पदम रामा,पदम विज्जा उन्होंने अपनी जाति मुरिया ग्राम कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर का रहने वाला बताया गया है |

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने न्यूज़ टुडे संवादाता को जानकारी देते हुए बताया की भाकपा माओवादी संगठन में पिछले कई वर्षो से ये तीनो सदस्य सक्रिय है और उन्होने बताया कि वे ग्राम बासागुड़ा में सलवा जुडूम शिविर में घुस कर ग्रामीणों से मारपीट तथा ग्रामीण रमेश पिता कन्हैया को धारधार हथियार व डण्डे से वारकर एवं नागुल रमेश को राजपेंटा की ओर ले जाकर हत्या करने की घटना में शामिल था। गस्त सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर आईडी ब्लास्ट करने की घटना में, मल्लेपल्ली में पुलिस पार्टी की हत्या करने की नीयत से गोली बारी करने की घटना में,

सारकेगुड़ा में सर्चिंग के दौरान आईडी ब्लास्ट करने से एक सहायक आरक्षक घायल करने एवं एक सहायक आरक्षक हत्या की घटना में, गगनपल्ली में गस्त सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर आईडी ब्लास्ट करने की घटना में, बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार ड्यूटी के दौरान हमला कर दो सहायक आरक्षको को घायल करने की घटना में, पुसबाका में सर्चिग के दौरान पुलिस पार्टी की हत्या करने की नीयत से गोली बारी करने की घटना में इसके आलावा  बुड़गीचेरू में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईडी ब्लास्ट करने के घटना में शामिल था।फिलहाल ये तीनो कुख्यात माओवादी पुलिस की रिमांड पर है,और इनसे पूछताछ जारी है |