एक बड़ी कंपनी के बलात्कारी डायरेक्टर को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने ली 35 लाख रुपये की रिश्वत, बलात्कारी डायरेक्टर ने अपनी कंपनी में कार्यरत दो युवतियों के साथ किया था दुष्कर्म, जाँच के बाद थाना प्रभारी गिरफ्तार

0
6

अहमदाबाद वेब डेस्क / एक निजी कंपनी में कार्यरत दो युवतियों ने अपने ही बॉस के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की थी | महिला थाने में दोनों पीड़ितों ने अलग -अलग तिथियों में सबूत समेत दुष्कर्म की शिकायत की | लेकिन महिला थाने की प्रभारी ने जाँच का हवाला देते हुए, दुष्कर्मी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने को लेकर हीला हवाली करना शुरू कर दिया | इस बीच रिश्वत की मांग को लेकर जब आरोपी का दम निकलने लगा तो उसके एक करीबी ने पुलिस के आलाधिकारियों को हकीकत से रूबरू करवा दिया | जब तक यह शिकायत हुई, तब तक महिला थाना प्रभारी आरोपी से 35 लाख वसूल कर चुकी थी |

गुजरात के अहमदाबाद में हुई इस घटना ने पुलिस में चल रहे भष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है | प्राथमिक जाँच में पुलिस ने अपनी ही एक महिला पुलिस उप निरीक्षक को दुष्कर्म के आरोपी से 35 लाख रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया है | मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसको तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी महिला उप निरीक्षक का नाम श्वेता जड़ेजा बताया जा रहा है | वो अहमदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज थी। प्राथमिक सबूत मिलने के बाद पुलिस ने श्वेता जड़ेजा के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपी से 35 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक अहमदाबाद की एक निजी कंपनी में बलात्कार की दो घटनाये हुई | दोनों ही घटनाओं को कंपनी के मालिक ने अंजाम दिया था | इस कंपनी में कार्यरत दो महिला कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक केनल शाह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।

उधर जांच के दौरान महिला पुलिस थाने की इंचार्ज श्वेता जड़ेजा ने आरोपी से संपर्क कर 35 लाख रुपये रिश्वत की मांग की | उन्होंने उसे चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द रकम नहीं दी गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । श्वेता जड़ेजा को केनल शाह के भाई भावेश शाह ने 20 लाख रुपये दिए थे |

रिश्वत की यह रकम श्वेता जड़ेजा के एक पहचान वाले को शख्स को पहुंचा दी गई थी। इसके बाद श्वेता जडेजा ने 15 लाख और वसूले | लेकिन आरोपियों का दम उस समय निकलने लगा जब दुष्कर्म के अलावा एक और मामले में आरोपी केनल शाह से श्वेता ने 15 लाख रुपये की मांग कर दी। इसी दौरान आरोपी के भाई भावेश ने श्वेता की एक शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को दे दी। एसएसपी ने मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया | क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रिश्वत के लेन देन और पीड़ित युवतियों को क़ानूनी संरक्षण ना मिलने के तथ्यों को सत्य पाया | आखिरकार श्वेता जड़ेजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ जारी है |