Sunday, September 22, 2024
HomeNationalजन्मदिन की पार्टी के बाद पसरा मातम ,कोरोना से ज्वैलर की मौत,...

जन्मदिन की पार्टी के बाद पसरा मातम ,कोरोना से ज्वैलर की मौत, इस ज्वैलर की पार्टी में शामिल हुए कई लोगों को किया गया क्वारेंटाइन, सरकार की अपील- चोरी छिपे भी पार्टी ना करे, ख़राब दौर से गुजर रहा है देश, करे मेडिकल गाइड लाइन का पालन

हैदराबाद वेब डेस्क / एक बड़े ज्वैलर ने अपने जन्मदिन पर शानदार पार्टी का आयोजन किया था | इसमें 100 के लगभग काफी प्रभावशील और बड़े लोग शामिल हुए थे। पार्टी इतनी जबरदस्त थी कि उसे यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं रखी गई थी | पार्टी के दौरान लोगों ने खूब तस्वीरें साझा की और खुशियां मनाई | इसके दो दिन बाद ही आयोजक ज्वैलर की तबियत अचानक ख़राब हुई और मेडिकल जाँच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए | अब शनिवार को ज्वैलर की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके बाद इस पार्टी में शामिल हुए लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है | उनके बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। कई लोगों को क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए है | अब पार्टी में शामिल हुए ये लोग शहर के निजी और सरकारी लैब्स में अपनी जांच करवा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बताया जाता है कि हैदराबाद में हुई इस घटना से प्रशासन ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी हैरत में है | जानकारी के मुताबिक एक अन्य शीर्ष ज्वैलरी चेन के मालिक के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर है | बताया जाता है कि इस पार्टी में शामिल कई लोग संक्रमण का शिकार हो सकते है | बताया गया है कि हाल ही में, ज्वैलर्स एसोसिएशन के 100 सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी की चर्चा को लेकर अभी दो दिन ही बीते थे कि इसका आयोजन करने वाले ज्वैलर में कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए | डॉक्टर ने उसे फ़ौरन इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती किया | कुछ घंटों में ही इस शख्स की तबियत तेजी से बिगड़ने लगी | इलाज के कारण उसने दम तोड़ दिया | इस घटना के बाद हैदराबाद प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी ज्वैलर के संपर्क में आए लोगों की पहचान मे जुट गए हैं।

बताया जाता है कि हैदराबाद में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले, एक पुलिस कांस्टेबल ने बेटा पैदा होने की खुशी में छोटी पार्टी की और लोगों को मिठाई बांटी थी | इस व्यक्ति की भी रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। बताया गया है कि कांस्टेबल के संपर्क में 12 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

उधर तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने इस घटना पर लोगों को आगाह किया है | उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कोरोना वायरस के मामलों में नाटकीय रूप में वृद्धि हो रही है, क्योंकि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मंत्री एटाला राजेंद्र ने कहा कि चेतावनी के बाद भी लोग जन्मदिन, सालगिरह जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उनके मुताबिक इसमें शामिल एक संक्रमित व्यक्ति सबको संक्रमण की चपेट में ले सकता है और ऐसा ही हैदराबाद में हो रहा है।

इधर राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने एक बार फिर लोगों को चेताया कि मौजूदा समय कोरोना के ‘सूपर स्प्रेडर’ का हैं | लोगों को इससे बचना चाहिए | उनके मुताबिक ऐसी गल्तियों की वजह से शहर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए इतना प्रचार करने के बाद भी, कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन पार्टी, पारिवारिक जमवाड़ा हो या फिर विदेश से लौटे व्यक्ति के लिए लोगों का इकट्ठा होना ये कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि एसिम्पटोमैटिक व्यक्ति इन पार्टियों में शामिल हो जाते हैं इससे बाकी लोगों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img