रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
डोंगरगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य मे किए जा रहे निरंतर वृद्धि खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि जहां एक ओर पूरा देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल डीजल में लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर आम जनता की जेब में डाका डाल रही है। पिछले 6 वर्षों में उत्पाद शुल्क में वृद्धि कर मोदी सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपए जनता के जेब में डाका डाल एकत्रित किया है। कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय भाव 43.41 अमेरिकी डॉलर (3288.71 रुपए) है। 1 बैरल में 159 लीटर होते हैं। जिसके अनुसार कच्चे तेल का मूल्य प्रति लीटर 20.68 रुपए होता है जबकि नागरिकों को ₹80 प्रति लीटर में बेचा जा रहा है।
कोरोना काल में आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस जनों ने पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान विधायक भुवनेश्वर बघेल ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गोमास्ता संध्या देशपांडे संजय श्रीवास्तव अनिल मेश्राम रिमी भाटिया नलिनी मेश्राम ममता शिंदे हरीश भंडारी इंदरपाल राजा जितेंद्र भाटिया रूपचंद खोबरागड़े शिशुपाल भारती चुमन साहू दशरथ सोनी किरण देउडकर विजयराज सिंह किरण मेश्राम भारत भूषण वीरेंद्र पाल गरीबदास गड़पायले वसीम खान गणेश मुदलियार अकील कुरैशी अमीन उके नरेश करसे संजीव बक्सरे अमन उज्जवने अंबरीश टांडिया उपस्थित रहे।