लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता पर्ची बांट रहे स्कूल शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई | जानकारी के अनुसार प्रियदर्शनी नगर निवासी शिक्षक जीसी शर्मा गंज क्षेत्र के शासकीय स्कूल में पदस्थ थे । निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पर्ची बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी | सुभाष नगर, मौहदापारा के बूथ क्रमांक 171, 172 के लिए मतदाता पर्ची बांटते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई | घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
