Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhनक्सलियों के शहरी नेटवर्क में मददगार वरूण जैन गिरफ्तार , 10 हजार का थाइनाम...

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में मददगार वरूण जैन गिरफ्तार , 10 हजार का थाइनाम , आरोपी को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर कांकेर पुलिस के सुपुर्द किया   

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर / नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में फरार चल रहे आरोपी वरुण जैन को राजनांदगांव पुलिस ने कांकेर पुलिस को सौप दिया है | पुलिस देर रात वरुण को लेकर कांकेर पहुची है | नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में अब कांकेर पुलिस के शिंकजे में 14 आरोपी आ चुके है । 13 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे जबकि वरुण जैन काफी समय से फरार था | जिस पर कांकेर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।  बता दे कि वरुण जैन का भाई निशांत जैन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने बताया कि वरुण जैन सन 2002 में गुड़गांव से तोमर कंस्ट्रक्शन कम्पनी को मिले सड़क निर्माण कार्य को करने राजनांदगांव आया था | इसके बाद अपने बड़े भाई निशांत जैन के साथ 2006 मे लैंडमार्क कंपनी बनाया | बाद में 2013-14 में लैंडमार्क रायल इंजिनयरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाया जिसका वर्तमान में डायरेक्टर वरुण एवं रिचा जैन है | 

https://youtu.be/2VKrTs5UwuU

जिले के अंदरूनी क्षेत्र कोयलीबेड़ा , आमाबेड़ा, सिकसोड,रावघाट , टाडोकी में पीएमजेएसवाय के अंतर्गत 25 सड़क निर्माण में कंपनी रॉयल के डायरेक्टर वरुण के द्वारा 2 से 3 वर्ष में ही जिले के अंदरूनी इलाको में ठेका लेकर अपनी अधिनस्त लोगो के माध्यम से सीधे तौर पर सड़क निर्माण के नाम पर नक्सलियों को जूता, वर्दी कपड़ा, वायरलेस सेट, दवाई, बिजली तार, नगदी रकम राजनादगांव एवं अन्य शहरों से आरोपी मुकेश सलाम एवं राजेन्द्र सलाम के माध्यम से नक्सलियों को दे रहा था । जो अब पुलिस के हत्थे  चढ़ चूका है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img