छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर के दौरे पर थे जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ,चिंतामणि महाराज सहित तमाम वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता कार्यकतागण मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह के पक्ष में आम जनता से वोट मांग कर उन्हें भारी मतों विजय बनने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र के 18 वायदे 4 महीने में पूरे कर दिया बाकी बचे हुए वायदे आने वाले दिनों में पूरे कर दिए जाएंगे । छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश की एकमात्र सरकार है जिसमें सबसे अधिक मूल्य पर धान खरीदी कर किसानों को राहत पहुंचाई है | अब समय है केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का इस दौरान भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की नीतियों का घंटों तक बखान किया और उन्हें केंद्र में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया ।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार को जमकर कोसा कहा केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार झूठे वादों की सरकार है । पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने जनता के साथ जमकर छलावा किया है | हर व्यक्ति को 15 लाख, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार,किसानों को दोहरा मूल देने का वादा और बिजली पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में कमी जैसे मुद्दे पर सरकार हर जगह फैल हुई है । उन्होंने कहा जनता पिछले 5 सालों से महंगाई के बोझ तले दबी हुई है | जनता से झूठे वादे कर अपनी सरकार बनाने वाले नरेंद्र मोदी को इस बार हराकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है । ताकि देश का सर्वांगीण विकास हो सके । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह आप लोगों ने छत्तीसगढ़ से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका है वहीं अब केंद्र से भी भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है ।
