देश की शान लद्दाख की गलवान घाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किया सैनिकों का उत्साहवर्धन, भारत-चीन विवाद के बीच अचानक पीएम मोदी और CDS बिपिन रावत के दौरे से चीन हैरत में, सैनिकों और अफसरों से रूबरू हुए पीएम

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / यू तो भारत और चीन की सरहद पर स्थिति सामान्य करने की कोशिशे जारी है | बावजूद इसके पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बाद हुई झड़प के बाद बॉर्डर पर तनाव जारी है | इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लेह पहुंचे हैं | गलवान घाटी में हुई चीनी और भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद यह पहला मौका है | जब पीएम मोदी लेह पहुंचे हैं | शुक्रवार सुबह अचानक सीमा पर तैनात जवानों ने जब उन्हें करीब से देखा तो वे ख़ुशी से झूम उठे | यह पहला मौका है जब देश का कोई प्रधानमंत्री सबसे खतरनाक और पहाड़ी सरहद पर पहुंचा हो |

पीएम मोदी ने सैनिकों और अफसरों से मुलाकात कर कई विषयों पर उनसे चर्चा भी की | प्रधानमंत्री के अचानक सरहद पर पहुंचने से चीन भी हैरत में है | इस दौरान मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने भी हालात का जायजा लिया | पीएम मोदी की हौशला अफजाई से सरहद पर सैनिकों का मनोबल काफी ऊँचा दिखाई दिया | बताया जाता है कि इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे | दोपहर में वे विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के अलावा सेना स्टाफ से ताजा हालात पर चर्चा करेंगे |

ये भी पढ़े : ‘फेयर एंड लवली’ का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड लवली’ किया गया, व्हाइट, व्हाइटनिंग, फेयर, फेयरनेस, लाइट और लाइटनिंग” जैसे शब्दों को हटाएगी, ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन ने बदला नजरिया