रायपुर / छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 72 कोरोना पॉजिटिव मरीजों नए मरीजों की पहचान की गई है | इसमें सर्वाधिक संदेही रायपुर से सामने है इनकी संख्या 17 है | जबकि बेमेतरा से 12 , जगदलपुर , 10 , बिलासपुर 09 ,बलरामपुर 07 , जांजगीर चांपा 05 ,दंतेवाड़ा 04 , सरगुजा 03 , कोरबा , मुंगेली , कांकेर और बालोद से एक एक मरीज मिले है | आज मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 637 हो गई है |