पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच भारत खरीदेगा रूस से 33 नए फाइटर प्लेन , रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी , अब और बढ़ेगी वायुसेना की ताकत  

0
6

नई दिल्ली / भारत-चीन सीमा (पूर्वी लद्दाख) में तनाव के बीच देश की वायु शक्ति बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय अब रूस से 33 नए फाइटर प्लेन और 12 सुखोई 30MKI फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। इसके साथ ही वायुसेना और नेवी के लिए 248 एयर टाइम एयर मिसाइल खरीदने की मंजूरी दी गई है। इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 18148 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

डीआरडीओ की ओर से 1000 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल के डिजाइन को विकसित करने की भी मंजूरी दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कुल 38900 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। जिसमे से 31130 करोड़ रुपए का अधिग्रहण भारतीय उद्योग के जरिए होगा। जिन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है उसमे पिनाका रॉकेट लॉन्चर, बीएमपी युद्धक वाहन के अलावा सेना के लिए सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो भी शामिल हैं।

बता दें कि पिछले दिनों से पूर्व लद्दाख के गलवन घाटी में भारत और चीन के बीच खूनी झड़प के बाद भारत लगातार अपनी सैन्य ताकतों में इजाफा करता जा रहा है। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस के दौरे में गए थे।  वहीं, फ्रांस से जल्द ही भारत को राफेल विमानों की डिलीवरी करने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के ‘विशेष निवेदन’ के बाद फ्रांस इन विमानों को समय से पहले भारत भेजेगा। 27 जुलाई को छह राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप आएगी।