रिपोर्टर -सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बेमेतरा जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़े : डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस द्वारा बैल गाड़ी रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले में आज मिले सभी नए मरीज मजदूर हैं और वे बीते दिनों दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आए थे। इन सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन क्वारेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद जांच में सभी मजदूर संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2979 है। एक्टिव मरीज की संख्या 662 है | इनमें से 2303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है।