सुसासइड नोट लिखकर फांसी पर झूल गया बालक छात्रावास के अधीक्षक |

0
21

  कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके में भेजा बालक छात्रावास के अधीक्षक सिरोधन ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली । उसके पास से एक सुसासइड नोट भी मिला है जिसमे उच्चाधिकारियों के दबाव में खुदकुशी करने बात कही है । साथ ही सहायक आयुक्त पर प्रताडऩा का भी आरोप लगाया है । सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गया है | 

         मुंगलवाल निवासी सिरोधन कोला भेजा गांव स्थित बालक छात्रावास में अधीक्षक पद पर तैनात थे । वह छुट्टी पर रविवार को अपने गांव आए हुए थे । परिजनों का  कहना है कि काफी परेशान दिख रहे थे । रात को खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए । सुबह कमरे में जब चाय देने गए तो फंदे से शव लटका हुआ मिला । 

         पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है । जिसमे उच्चाधिकारियों के दबाव में खुदकुशी की बात कही गई है । उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त पर प्रताडऩा का आरोप लगाया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । इस संबंध में परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही छात्रावास के कर्मचारियों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है ।