छत्तीसगढ़ के नान घोटाले को लेकर दो आईएएस अधिकारी दिल्ली तलब , ED कर रही है पूछताछ , अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला से दिल्ली स्थित इन्फोर्स्मेंट डायरेक्टर के दफ्तर में पूछताछ 

0
5

नई दिल्ली / छत्तीसगढ़ में पदस्थ दो आईएएस अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाये जाने के खबर है | जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से दोनों ही अफसरों से ED पूछताछ में जुटी है | मामला राज्य के 36 हजार करोड़ के नान घोटाले से जुड़ा है | यह घोटाला पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में उजागर हुआ था | इस दौरान सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा और तत्कालीन खाद्य सचिव आलोक शुक्ला लपेटे में आये थे | दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और चालान पेश करने की अनुमति केंद्र सरकार ने दी थी | इस दौरान ED ने भी अधिकारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था | फ़िलहाल दोनों अधिकारी इस वक्त दिल्ली में है | 

 नान घोटाले में करोड़ों रूपए के काले धन के सबूत मिलने का दावा करते हुए ED ने आरोपी अफसरों के खिलाफ प्रिवेंशन आफ मनी लाॅड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था | हालांकि डाॅ.आलोक शुक्ला ने ईडी द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के साथ-साथ प्रिवेंशन आफ मनी लाॅड्रिंग एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका लगाई थी |  डिवीजन बेंच ने इसे सुनवाई योग्य माना और  इस याचिका को स्वीकार कर ईडी को नोटिस जारी किया है | दोनों ही अधिकारियों ने उनके खिलाफ दर्ज मामलों को राजनीति से प्रेरित बताया है |