बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर कई मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में है | इन सेंटरों में आपराधिक वारदाते आम होती जा रही है | इसके पूर्व कई ऐसी घटनाये सामने आ चुकी है, जिससे यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लगा है | ताजा मामला बिलासपुर के एक क्वारंटाइन सेंटर का है |
यहाँ से भाभी अपने देवर के साथ फरार हो गई | ना तो किसी ने उसे भागते देखा और ना ही कोई यह बता पा रहा है कि इस क्वारेंटाइन सेंटर से देवर भाभी आखिर कैसे नौ दो ग्यारह हो गए | दोनों की पहले क्वारेंटाइन सेंटर में और फिर उसके बाहर तलाश की गई, लेकिन वे ढूंढे नहीं मिले | आखिरकार क्वारेंटाइन सेंटर में तैनात कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी | स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों की तलाश जारी है |
जानकारी के मुताबिक हाल ही में दोनों लखनऊ से बिलासपुर लौटे थे | उन्हें जिले के ग्राम सैदा में शासकीय स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रुकवाया गया था | कुछ दिन तक तो दोनों का व्यवहार सामान्य नज़र आया | लेकिन सोमवार की शाम से दोनों अचानक मौके से गायब नज़र आये |
उन्हें कई घंटों तक तलाशा गया | जब वे नहीं मिले तब ग्राम पंचायत सचिव ने सकरी थाने में पहुंचकर देवर और भाभी के फरार होने की रिपोर्ट लिखाई है | बताया जाता है कि अभी दोनों फरार शख्स की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आना बाकि है |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के नान घोटाले को लेकर दो आईएएस अधिकारी दिल्ली तलब , ED कर रही है पूछताछ , अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला से दिल्ली स्थित इन्फोर्स्मेंट डायरेक्टर के दफ्तर में पूछताछ
ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा हैं | स्थानीय सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने कहा कि दोनों की तलाश की जा रही है |