छत्तीसगढ़ में IFS अफसर की कोरोना से मौत, 24 घंटे पहले ही आई थी रिपोर्ट ,एम्स में ली अंतिम सांस, प्रबंधन ने की पुष्टि

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ आईएफएस अफसर केसी यादव की कोरोना वायरस से मौत हो गई है | उन्हें दो दिन पहले रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था | मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया | उनके एम्स प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है |

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईएफएस केसी यादव को डायबिटीक की शिकायत थी | उन्हें दो दिन पहले ही कोरोना के लक्षण दिखने पर एम्स में भर्ती कराया गया था | जांच के लिए उनके सैम्पल लिए गए थे | जब रिपोर्ट आई तो वे कोरोना पॉजिटिव निकले | इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई | आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया | केसी यादव का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है | उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा |

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना से मृत लोगों के शवों के साथ चीन के वुहान जैसा व्यवहार, covid-19 के नियमों तहत अंतिम संस्कार प्रक्रिया पूरी करने के बजाये गड्ढे में फेंके जाने लगे शव, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, राज्य सरकार ने दिए जाँच के निर्देश,एक दर्जन से ज्यादा स्वास्थ कर्मी सस्पेंड, देखे वीडियो

जानकारी के मुताबिक केसी यादव 1984 बैच के आईएफएस अफसर थे | वो छत्तीसगढ़ फारेस्ट में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं | केसी 2019 में मई के महीने में रिटायर हुए थे | गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले रायपुर से 49 नए मरीज सामने आये। हालाँकि राज्य में एक दिन में 100 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 595 पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक कुल 2858 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।