भारत में कोरोना से मृत लोगों के शवों के साथ चीन के वुहान जैसा व्यवहार, covid-19 के नियमों तहत अंतिम संस्कार प्रक्रिया पूरी करने के बजाये गड्ढे में फेंके जाने लगे शव, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, राज्य सरकार ने दिए जाँच के निर्देश,एक दर्जन से ज्यादा स्वास्थ कर्मी सस्पेंड, देखे वीडियो

0
6

बेल्लारी वेब डेस्क / भारत के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर इतना खौफ फ़ैल चूका है कि शवों के डिस्पोजल ने जुटा अमला उनका covid-19 के दिशा निर्देशों के तहत डिस्पोजल करने के बजाये उन्हें गड्ढों में ठिकाने लगा रहा है | संक्रमण से बचने के लिए ये अमला उन शवों को बड़ी बदसलूकी के साथ गड्ढों में फेंक दे रहा है | कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की लेकिन कर्मियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी|

प्रतीकात्मक तस्वीर

आखिरकार लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया | न्यूज़ वेब साइड पर जब यह दृश्य लोगों ने देखा तो व्यापक प्रतिक्रिया हुई | बवाल मचने के बाद राज्य सरकार ने फ़ौरन जाँच के निर्देश दिए | इस तरह की घटनाएं कर्नाटक से सामने आ रही है | ताजा मामला बेल्लारी का है | यहाँ कोरोना से जंग हार चुके लोगों के शवों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

वायरल वीडियो में शवों को दफनाने के वक्त उन्हें गड्ढे में फेंकते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है | वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | वीडियो में नजर आ रहा है कि एक-एक कर एम्बुलेंस से शवों को निकाला गया | इसके बाद निगम अमले ने उन शवों को बेदर्दी से गड्ढे में कूड़े करकट की तरह फेंक दिया | वीडियो में पीपीई सूट पहने कर्मचारी गड्ढे में शवों को फैंकते दिख रहे हैं | उनके करीब एक जेसीबी मशीन भी दिख रही है | अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इन शवों को ठिकाने लगाने के लिए इसी जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था |

ये भी पढ़े : आम आदमी को झटका, आज से महंगा हुआ एलपीजी घरेलू गैस सिलिंडर, जानें कितनी हुई कीमत

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा है | हरकत में आये बेल्लारी प्रशासन ने मामले की जाँच के निर्देश दिए | कलेक्टर बेल्लारी ने बताया कि उन्होंने वीडियो देखने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं | उनके मुताबिक पहली नजर में ऐसा लगता है कि प्रोटोकॉल का पालन हुआ है लेकिन मानवता के लिहाज से देखा जाए तो जो हुआ वो गलत है | उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए |

उधर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी | श्रीरामुलु ने इस घटना में शामिल स्वास्थकर्मियों को फ़ौरन सस्पेंड करने के निर्देश दिए है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को ऐसा करते वक्त प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए | जबकि वायरल वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी घटना पर हैरानी जाहिर की है |

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दी चेतावनी, कहा – सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी , विश्व मे डेढ़ करोड़ के पार हुई संक्रमितों की संख्या , अब तक 5 लाख से ज्यादा की मौत

उन्होंने कहा कि कोविड पीड़ित लोगों के शवों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों का ऐसा बर्ताव अमानवीय और दर्दनाक है | मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है, लिहाजा शवों का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ करे | सरकारी कर्मचारियों के ऐसे बर्ताव पर राजनीतिक दल भी नाराजगी जता रहे हैं |