बॉलीवुड एक्टर आमिरखान के घर कोरोना ने दी दस्तक, 7 लोग निकले पॉजिटिव, अभिनेता ने खुद दी जानकारी

0
7

मुंबई वेब डेस्क / कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच बॉलीवुड भी अछूता नहीं हैं. आमिर खान के 7 स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। आमिर ने यह भी बताया कि उनके घर के बाकी लोगों का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन मां जीनत हुसैन की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

ट्विटर पर जारी किए गए एक बयान में आमिर खान ने कहा, ‘आपको जानकारी देना चाहता हूं कि मेरे कुछ स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें तुरंत क्वारंटीन किया गया है और बीएमसी के अधिकारी उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गए हैं।’

https://twitter.com/aamir_khan/status/1277850257653555205?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1277850257653555205%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Faamir-khan-staff-members-tested-corona-positive

आमिर आगे लिखते हैं कि ‘मैं उनकी अच्छी देखभाल करने और सोसायटी को सैनिटाइज करने के लिए बीएमसी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। मेरे परिवार के बाकी सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है।’

आमिर लिखते हैं कि ‘अभी मैं अपनी मां का टेस्ट करवाने जा रहा हूं। वही आखिरी बची हैं। कृपया प्रार्थना करें कि वह निगेटिव आएं। मैं एक बार फिर से बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत ही जल्दी, बहुत ही प्रोफेशनल और अच्छे तरीके से हमारी मदद की।’

ये भी पढ़े : 1 जुलाई से बैंकिंग नियमों में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपके लिए जानना बहुत जरूरी

साथ ही आमिर ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया किया है। बता दें कि आमिर से पहले करण जौहर और आलिया भट्ट के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में वो अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस लौटे।