स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने नगर पंचायत जरही में छह करोड़ के विकास कार्यों किया भूमिपूजन , नवनिर्मित जीम भवन का उद्घाटन भी किया  

0
7

रिपोर्टर – अफरोज खान 

सूरजपुर /  स्कूल शिक्षा एवम आदिमजाती व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने नगर पंचायत भटगांव में लगभग 6 करोड के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही नवनिर्मित जीम भवन का उद्घाटन भी किया |  

नगर पंचायत जरही में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के स्कुल  शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह वह मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव का स्वागत जरही नगर पंचायत अध्यक्ष  बीजू दासन पुष्पगुछ  से  किया और विभिन्न निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी दिया | तत्पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने 71 लाख की लागत से बने पूर्ण सुसज्जित जीम भवन का लोकार्पण फीता काटकर के किया | वही नगर पंचायत जरही में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जल आवर्धन योजना के तहत 5.53 करोड रुपए की लागत से होने वाले पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमि पूजन |  वही 74 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन, 24 लाख की लागत से बनने वाले गौठान तथा 25 लाख की लागत से बनने वाले पौनी पसारी योजना के भवन का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया | इस अवसर पर मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गांव से लेकर शहर के क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहा है | इसी कड़ी में जरही में भी विभिन्न प्रकार के निर्माण की स्वीकरीति पश्चात आज कार्य का शुभारंभ और लोकार्पण किया जा रहा है, जिससे कि यहां के लोगों को लाभ  मिल सके |  

 मेघावी छात्र असद इक़बाल को शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह दसवीं के घोषित  रिजल्ट सूची में छठे स्थान पर  आने वाले नगर पंचायत जरही के मेधावी छात्र असद इकबाल को भी सम्मानित किया | वही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को छाता तथा पीपीई किट प्रदान किया | इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष कंचन सोनी, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह,इंटक नेता रबिन्द्र सिंह, फिरोज खान, राजू सिंह, मनोज सिंह  एसडीएम सी एस पैकरा,सीएमओ घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष प्रेमचंद राजवाड़े वरिष्ठ पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, रवि महंत, निशा बीजू, खान.,तुलसी सिंह, एल्डरमैन कमला यादव, प्रवीण सिंह भोला, रामप्रवेश यादव, नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन अफरोज खान, पूर्व पार्षद अभय विस्वकर्मा, नेहरू टोप्पो, ठेकेदार महेंद्र गुप्ता, देबेन्द्र सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे | 

ट्रेड यूनियन नेताओं ने ज्ञापन सौप कर खदान नीलामी रोकने की माँग किया—

केंद्र सरकार के द्वारा कमर्शियल माइनिंग की अनुमति देने और 42 कोयला खदान की नीलामी करने के विरोध में 2से 4जुलाई को  आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल के समर्थन हेतु श्रमिक संगठन,सीटू , इंटक, एचएमएस,एटक, बी एम एस के श्रमिक नेताओं ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह से मुलाकात करके ज्ञापन सौपा और  कोयला उद्द्योग को बचाने के लिए उनसे समर्थन देने की मांग की और साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि छत्तीसगढ़ के कोल ब्लॉक को नीलाम होने से रोकने में मदद करें और एस ई सी एल तथा कोल इण्डिया को बचाने में श्रमिक संगठनों की मदद करें.मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने श्रमिक नेताओं की मांग सरकार तक पहुंचाने का पूरा भरोसा दिया |