कांकेर लोकसभा सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर | 15 लाख 50 हजार 585 मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग , 2022 मतदान केन्द्र बनाए गए है |

0
10

छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं |  यहां पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे |  इसके बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे |  दूसरे में चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे |  कांकेर सीट से इस बार 22 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन अब सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं | चुनाव आयोग के मुताबिक कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बिरेश ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के टिकट से मोहन मंडावी, बहुजन समाज पार्टी से सूबे सिंह ध्रुव, शिवसेना से उमाशंकर भंडारी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जूरी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गा प्रसाद ठाकुर और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मथन सिंह मरकम चुनाव लड़ रहे हैं | इसके अलावा नरेंद्र नाग और हरि सिंह सिदार बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं |  इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के विक्रम उसेंडी ने जीत दर्ज की थी |  उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के फूलो देवी नेताम को हराया था | 

 कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर का परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है |  खुद बिरेश भी कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता रहें हैं और दो बार जनपद सदस्य रह चुके है |  बीरेश के दादा रतनसिंह भी कांकेर के विधायक 1952 से 12-02-1954 (मृत्यु पर्यन्त) थे | वे कांकेर रियासत में शिक्षक, आबकारी निरीक्षक आदि महत्वपूर्ण पदों पर रहें |  वहीं, भाजपा के मोहनलाल मंडावी शिक्षक की नौकरी छोड़कर भाजपा का दामन थामा इसके बाद लोकसेवा आयोग के सदस्य बने और अब भाजपा के उम्मदीवार हैं |  कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने जीत का दावा किया है और इन दोनों ही राजनैतिक पार्टियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है |  हालांकि 18 अप्रैल को जनता मतदान कर यह साफ कर देगी की कांकेर का सांसद कौन बनेगा | 


बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहती है कड़ी टक्कर 

पिछले लोसकभा चुनाव में बीजेपी के विक्रम उसेंडी को चार लाख 65 हजार 215 वोट यानी 45.75 फीसदी वोट मिले थे, जबकि फूलो देवी नेतम को 4 लाख 30 हजार 57 वोटों से संतोष करना पड़ा था |  अगर साल 2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो कांकेर सीट से बीजेपी के सोहन पोटाई  ने जीत दर्ज की थी |  उनको  3 लाख 41 हजार 131 वोट यानी  45.99 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस की फूलो देवी नेतम को हार का सामना करना पड़ा था | साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भी सोहन पोटाई ने जीत हासिल की और कांग्रेस के उम्मीदवार गंगा को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था |  छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक कांकेर सीट अनूसूचित जनजाति  के लिए सुरक्षित है |  साल 1952 से अब तक यहां कुल 16 बार आम चुनाव हो चुके  है |  साल 1999 तक यह लोकसभा सीट मध्य प्रदेश के अंतर्गत आती थी, लेकिन जब साल 2000 में मध्य प्रदेश का विभाजन हुआ और छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो कांकेर लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ में आ गई | छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक यहां तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं |  इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर रहती है |  बीजेपी ने वर्तमान सांसद विक्रम उसेंडी का टिकट काटकर मोहन मंडावी को इस बार मैदान में उतारा है | बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता सोहन पोटाई ने इस सीट से लगातार चार बार (1998- 2009) जीत हासिल की थी |  हालांकि सोहन पोटाई को साल 2016 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था | 


कांकेर लोकसभा में आते है आठ विधान सभा सीट 


कांकेर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की आठ सीटें आती हैं |  इनमें से 6 विधानसभा सीटें अनूसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं |  कांकेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में गुंडेरदेही, संजारी बालोद, सिहावा (एसटी), डोंडी लोहार (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), भानु्प्रतापपुर (एसटी), कांकेर (एसटी), केशकाल (एसटी) शामिल हैं | 

15 लाख 50 हजार 585 मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग

 15 लाख 50 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।  कांकेर जिला के विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 79-अन्तागढ़ , विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 80- भानुप्रतापपुर  एवं विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 81 -कांकेर  और कोण्डागांव जिला के विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 82-  में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित किया गया है ।  वही धमतरी जिला के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 56 – सिहावा , और बालोद जिला के विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 59- संजारी बालोद, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रंमाक 60-डौण्डीलोहरा  तथा विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्र क्रंमाक 61- गुण्डरदेही में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होगा |  


कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 2022 मतदान केन्द्र है

 

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अतंर्गत धमतरी जिला में स्थित विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 56-सिहावा में 253 मतदान केन्द्र बनाए गए है, इनमें पुरूष मतदाता की संख्या 92,543 एवं महिला मतदाता की संख्या 96,610 है । इस विधानसभा क्षेत्र में 01 तृतीय लिंग मतदाता भी है। सिहावा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 07 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है ।