Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhसीईओ, जिला पंचायत ने नरेगा अभिसरण अंतर्गत चबूतरा निर्माण का किया निरीक्षण

सीईओ, जिला पंचायत ने नरेगा अभिसरण अंतर्गत चबूतरा निर्माण का किया निरीक्षण

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत तनुजा सलाम ने जनपद पंचायत राजनांदगाँव के अंतर्गत मनरेगा अभिसरण अंतर्गत स्वीकृत धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण का निरीक्षण ग्राम पंचायत उपरवाह, बघेरा, भृरेगाँव व पदुमतरा में किया एवम निर्देश दिया गया कि 30 जून तक समस्त चबूतरा निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाय ।

रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन स्थल निरीक्षण स्वयं करते हुए चबूतरा निर्माण की प्रगति से प्रतिदिन सीईओ, जिला पंचायत को अवगत कराएं । साथ ही फेस 2 में स्वीकृत गौठान मनगटा का अवलोकन सलाम द्वारा किया गया एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल सिंह कंवर को निर्देश दिया गया कि कृषि विभाग को चारागाह सम्बंधी कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये ।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद गोपल सिंह कंवर व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img